Monday, September 30

रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर को चंपारण रेंज के डीआईजी ने किया निलंबित और लाइन हाजिर!

मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष( भा•पु•से•) द्वारा एएसपी चन्द्र प्रकाश रक्सौल से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन से सहमत होते हुए पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर, थानाध्यक्ष रक्सौल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने की अनुशंसा की गयी थी। इस आलोक में पुलिस उपमहानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया द्वारा पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित करने का निर्णय लिया गया है।

निलंबन अवधि में पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर का मुख्यालय पुलिस केंद्र, बगहा निर्धारित किया गया है।

पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर पर अनुसंधान में प्रलोभन स्वीकार करने एवं धनराशि माँगने के गंभीर आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।

एसपी के मुताबिक,सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की कसौटी पर खरा न उतरने वाले पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, अगर कहीं किसी थाना में किसी भी तरह की अनियमितता की शिकायत हो तो सबूत-दस्तावेजों के साथ लिखित शिकायत करें, बिल्कुल कार्रवाई होगी। भ्रष्ट आचरण वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनाई जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!