रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल में श्री बलभद्र पूजनोत्सव का धूम धाम से आयोजन हुआ।इस अवसर पर शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकली।मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।बड़ो -बुजुर्गों को सम्मान देने की जरूरत है।समाज के दिव्य महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।तभी समाज की प्रगति होगी।
शहर के पुरानी पोखरा के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को कलवार कल्याण समिति के तत्वाधान में कुल देवता श्री बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना का आयोजन हुआ।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान पूर्वक आचार्य पप्पू मिश्रा ने पूजा सम्पन्न कराया।जबकि,यजमान के रूप में अजय कुमार उर्फ बाबल जी व उनकी धर्मपत्नी किरण देवी पूजा पर थे।जिन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया।इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए रामजानकी मंदिर के प्रांगण होते हुए पूजा स्थल पर आकर समाप्त हुआ। पुनः सम्पूर्ण पूजा विधि विधान से सम्पन्न किया गया। जिसके बाद भक्तों द्वारा प्रसाद व महाप्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री बलभद्र से मन्नते माँगी गयी। बता दें कि श्री बलभद्र कलवार जाति के कुल देवता हैं, जिनकी पूजा-अर्चना भाद्र के महीने में पूरे देश सहित नेपाल में मनाया जाता है। वहीं कार्यक्रम के बीच में विभिन्न अतिथियों का सम्मान माला पहनाते हुए दोशाला ओढ़ा व प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया। सम्मानित होने वालो में पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. पी. कुमार, डॉ. अमित जायसवाल एसआरपी हॉस्पिटल के संचालक डॉ0 सुजीत कुमार के साथ नये चार्टेड अककॉउंटेंट बने विवेक कुमार के बदले उनके पिता रामबाबू प्रसाद शामिल थे।इस अवसर पर जागरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।जिसमें भक्ति गीतों व भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झुमते रहे। मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबल जी, महासचिव चंदन कुमार, सचिव ध्रुव कुमार, उप सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, अंकेक्षक चंदन कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री राजेश कुमार प्रसाद शिक्षक, मीडिया प्रभारी अमरदीप गुप्ता, कानूनी सलाहकार अधिकवक्ता चंद्रप्रकाश, संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता(पूर्व नगर परिषद सभापति ), जगदीश प्रसाद, सुभाष प्रसाद, डॉ. उमेश प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, विनोद कुमार प्रसाद, संजय जायसवाल,अरविंद जायसवाल व कार्यकारिणी के रूप में हरिकिशोर प्रसाद, दीपक जायसवाल, गणेश कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, बैजू जायसवाल, रंजीत कुमार, सागर कुमार, मंदीप कुमार, दुर्गेश कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, विक्रम कुमार व प्रिंस कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गण्य मान्य मौजूद थे।