भिस्वा।(नेपाल)।नेपाल के पर्सा जिला के भिस्वा के व्यवसायियों का वैध माल नेपाल के प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से पकड़ लेने के विरोध में बाजार के व्यापारियों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। व्यवसायियों ने कहा कि नेपाली प्रशासन द्वारा परेशान करने के उद्देश्य से हर समय सभी नियमों से वैध समान/माल को जबरन पकड़ लिया जा रहा है। यहां के दुकानदारों को बेवजह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनो कई दुकानदारों का माल पकड़ लेने के विरोध में आज भिस्वा बाजार की पुर्ण तालाबंदी कर दी गई है। पुरा बाजार बंद है, चारों तरफ सन्नाटा छा गया है। अगर इसका साकारात्मक निर्णय व निदान नहीं निकलता है तो आगे उग्र रूप ले सकता है।( रिपोर्ट:एम. राम )