Tuesday, October 1

दरभंगा-रक्सौल -अजमेर स्पेशल ट्रेन का हुआ उद्घाटन,श्री कृष्ण जन्मभूमि व अजमेर दरगाह की होगी सीधी यात्रा!

रक्सौल।( vor desk )।2014 के बजट में घोषित दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई।अब मिथिला व चम्पारण के लोगों के लिए अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाना और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के दर्शन करना आसान हो गया है। आपको अमर प्रेम की निशानी आगरा का ताजमहल देखना है या फिर कोटा में पढ़ाई के लिए जाना हो, सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो गई है।

फिलहाल इस स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन पर ट् हरी झंडी दिखाकर समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल और वीडियो कांफ्रेंलिंग से दिल्ली से जुड़े दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने रवाना किया। यह ट्रेन सीतामढ़ी- -रक्सौल और नरकटियागंज के रास्ते आगरा, मथुरा और जयपुर होते हुए अजमेर तक जाएगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

इस ट्रेन से मथुरा जा रहे रक्सौल के एक यात्री ने बताया कि पहले मथुरा जाने के लिए मुजफ्फरपुर और फिर गोरखपुर जाना पड़ता था। कई बार ट्रेन बदलने से परेशानी होती थी। अब सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाने से सीधे भगवान कृष्ण के दरबार में पहुंच जाएंगे। इससे बहुत सुविधा हो गई है।

समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चार फेरों के लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल और नरकटियागंज होते हुए आगरा, मथुरा और अजमेर के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस रूट पर ऐसी कोई ट्रेन नहीं थी। इससे इस इलाके को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रेन सफल रही तो इसे रेगुलर किया जाएगा।

वहीं, दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि यह दरभंगा और मिथिला के लिए खुशी का दिन है। इससे एक तरफ मुस्लिम धर्मावलंबी अजमेर शरीफ जा सकेंगे तो दूसरी तरफ हिंदू धर्मावलंबी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं जल्द इस ट्रेन को स्पेशल से नियमित किया जाए।

बता दें कि इस दौरान दरभंगा अजमेर स्पेशल ट्रेन को आकर्षक रूप से सजाया गया था. ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा ध्यान में रखते हुए दरभंगा से होते हुए सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते अजमेर तक के लिए (ट्रायल बेसिस पर 04 ट्रिप) परिचालन करने का फैसला किया है।

‘‘दरभंगा – अजमेर – दरभंगा विशेष गाड़ी के परिचालन की समय सारणी ’’

रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा – अजमेर – दरभंगा (साप्ताहिक विशेष गाड़ी) को इस समय सारणी से चलाये जाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दिनांक 20.07.2022 से 11.08.2022 के बीच 04 फेरा चलायी जायेगी ।
गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा – अजमेर विशेष गाड़ी:- यह दरभंगा से दिनांक 20.07.2022 से 10.08.2022 तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा सीतामढ़ी 14.20/14.25, बैरगनिया 14.51/14.53, रक्सौल 15.50/15.55, नरकटियागंज 18.05/18.10, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, मथुरा, अछनेरा, जयपुर होते हुए गुरूवार को 22.05 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05538 अजमेर – दरभंगा विशेष गाड़ी दिनांक 21.07.2022 से 11.08.2022 तक अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को 23.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा जयपुर, अछनेरा, मथुरा, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज 02.00/02.05, रक्सौल 02.45/02.50, बैरगनिया 03.37/03.39 एवं सीतामढ़ी 04.25/04.30 होते हुए शनिवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुँचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 13 शयनयान, 03 एसी/3, 02 एसी/2 सहित कुल 24 कोचों का समायोजन होगा तथा मेल/एक्सप्रेस का भाड़ा लागू होगा। यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशांे का अनुपालन अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!