रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड के लौकरिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खटारा एम्बुलेंस मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों व स्वास्थ्य कर्मियों में मायूसी है।बताते है कि केंद्र को नया एम्बुलेन्स मिलने की सूचना से उत्साह था।लेकिन, इस केंद्र को मिले एम्बुलेन्स को रामगढ़वा पीएचसी को सौप दिए जाने व केंद्र को वहां के खटारा एम्बुलेन्स भेज दिए जाने से नाराजगी दिख रही है।केंद्र के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां के पुराने व जर्जर एम्बुलेन्स को जिला में वापस मंगा लिया गया था।बताते है कि नए अलॉटमेंट के तहत लौकरिया के लिए नया एम्बुलेन्स भेजे जाने की सूचना थी।लेकिन,ऐसा नही हुआ।खुद एसडीओ आरती ने भी कहा कि एक और एम्बुलेन्स मिलेगा।वहीं,रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि यह केंद्र एल वन के तहत डिलवरी सेंटर है।ऐसे में वरीय अधिकारियो का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है कि लौकरिया को नया एम्बुलेन्स मिले।वहीं,स्थानीय मुखिया अशोक कुमार सिंह ने भी लौकरिया को पुराना एम्बुलेंस भेजने पर नाराजगी जताई है।