Tuesday, October 1

सीए फाइनल रिजल्ट में रक्सौल की बेटी आकांक्षा सर्राफ ने मारी बाजी!


रक्सौल।( vor desk )। द इंस्टीट्यूट अॉफ चार्टर्ड अकाउंटेंट अॉफ इंडिया ( आईसीएआई) की ओर से घोषित सीए फाइनल रिजल्ट में रक्सौल की बेटी आकांक्षा सर्राफ ने एक विषय में डिस्टिंक्शन के साथ सीए की डिग्री हासिल कर रक्सौल तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।गौरतलब है कि भारत-नेपाल के प्रवेश द्वार रक्सौल की धरती कभी भी प्रतिभाओं की मुहताज नहीं रही है।इस शहर के बेटों से ज्यादा बेटियों ने समय-समय पर अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया है तथा केवल न केवल डॉक्टर , इंजीनियरिंग , बिजनेस मैनेजमेंट की परीक्षाओं के साथ सीए की कठिन परीक्षाओं में भी सफलता का परचम लहराया है । निश्चित रूप से इस अवधारणा को बल मिलता है कि अगर मौका मिले तो बेटियाँ भी खुद को साबित कर अपने मांँ-बाप व समाज का नाम रौशन कर सकती है। इस बार रक्सौल निवासी विमल सर्राफ एवं पूनम देवी की बेटी आकांक्षा सर्राफ ने सफलता का परचम लहराते हुए सीए बनने के लिए किस्मत आजमा रहे हर विधार्थी के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बन गई है। ज्ञातव्य हो होनहार आकांक्षा ने दो विषयों इनडायरेक्ट टैक्स तथा एकजम्पंशन इन इकॉनमी लॉ में डिस्टिंक्शन के साथ सीए की डिग्री हासिल कर अविश्वसनीय सफलता हासिल की है ।आकांक्षा ने अपने सीए बनने के सफर को विस्तार से बताते हुए कहा कि डीपीएस बीरगंज से 10वीं तक पढ़ाई की तथा 12 वीं तक पढ़ाई विकास भारती गोरखपुर से ,स्नातक की पढ़ाई के.सी.टी.सी.रक्सौल से की है । आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एवं शिक्षकों को दिया है । अपनी बिटिया की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए पिता विमल सर्राफ ने कहा कि शुरू से ही आकांक्षा पढ़ाई में मेधावी रही है तथा सीए की डिग्री हासिल करने का लक्ष्य एवं जूनून से ही बेटी को सीए बनने में कामयाबी मिली है । श्री सर्राफ ने यह भी कहा कि बिटिया के लगन को देखते हुए हुए एक पिता होने के नाते अपना फर्ज तमाम मुश्किलों के बावजूद निभाया है । उन्होंने यह भी कहा कि सभी अभिभावकों को बेटियों को उच्च शिक्षा अवश्य मुहैया कराना चाहिए जिससे वे जीवन संघर्ष में आगे भी सफलतीभूत होंगी । बिटिया की सफलता से परिजनों , शुभचिंतकों , इष्ट मित्रों में खुशी की लहर है ।इस मौके बड़े चाचा आनंद सर्राफ ,कमल सर्राफ, चाचा राजकुमार सर्राफ ,अजय हिसारिया भाई अनमोल सर्राफ ,आकाश सर्राफ ने हर्ष प्रकट किया है।सीए बनी आकांक्षा को बधाई देने वालों में महेश अग्रवाल , सीताराम गोयल , रजनीश प्रियदर्शी , ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव , अरूण कुमार गुप्ता , उमेश सिकारिया , विजय केशान सीए,आभा केशान , नारायण रूँगटा ,शम्भु प्रसाद चौरसिया , गणेश अग्रवाल , वसंत जालान , वीणा गोयल , सोनू काबरा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!