Tuesday, October 1

रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में शिघ्र शुरू होगा ‘दीदी की रसोई’,मरीजो को मिलेगा निःशुल्क भोजन, टीम ने लिया जायजा!



रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में ‘ दीदी की रसोई’ शीघ्र ही चालू होगा।जिले का यह मॉडल किचन होगा,जो जीविका दीदी की टीम चलाएगी।मरीजों को मुफ्त भोजन -नाश्ता मिलेगा।वही,उनके परिजनों-साथियों या अन्य को शुल्क लगेगा।वह भी केवल 50 रुपये में भर पेट।भोजन भी उम्दा व पौष्टिक होगा,जिसमे, दाल-भात,सब्जी,पापड़,तिलौरी आदि शामिल होगा।चाय भी 5 रुपये कप में उपलब्ध होगी।ऊक्त आशय की जानकारी जीविका ( नॉन फॉर्म )के जिला प्रबन्धक मोहन प्रसाद यादव व रणधीर कुमार ने दी।अनुमण्डल अस्पताल में बने रसोई घर के नीरिक्षण व रसोई चालू करने के लिए आवश्यक तैयारी का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि सावन माह में ही यह’ दीदी की रसोई’ चालू हो जाएगी।रसोई घर पूर्णतःवातानुकूलित होगी व वहां हॉल में भोजन ग्रहण करने की भी सुविधा होगी।रक्सौल के साथ ही पकड़ी दयाल स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल में यह रसोई घर स्थापित होगी।उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल यह रसोई घर सदर अस्पताल में  चालू है,जिसका जुलाई में एक वर्ष पूरे हो गए हैं।रक्सौल में रसोई घर चालू होने पर नाश्ता भी तैयार होगा।सरकारी दफ्तरों के मीटिंग व अन्य कार्यक्रमों  में आर्डर पर इसकी सप्लाई होगी।जीविका के बीपीएम ब्रजेश्वर राय बताया कि विभाग से अनुमति मिलते ही यह रसोई घर चालू हो जाएगा।इसके पूर्व जीविका दीदियों की टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा।बता दे कि बीते सप्ताह रसोई घर का निरीक्षण जीविका के डीपीएम वरूण कुमार सिंह ने  किया था। इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार आदि भी मौजूद रहे। 
क्या कहते हैं डीपीएम
 डीपीएम वरूण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा पूरे अस्पताल में मरीजों को नाश्ता व खाना जीविका दीदी के रसोई के माध्यम से बनाने की योजना है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रक्सौल अनुमंडल अस्पताल का दीदी की रसोई शीघ्र शुरू होगी। मरीजों को चार टाईम भोजन व नाश्ता मुफ्त में देने की योजना है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा प्रति मरीज 150 रूपये जीविका दीदी को आवंटित किया जाएगा। जहां साफ-सुथरा वातावरण में जीविका दीदी के द्वारा मरीजों को चार टाईम खाना में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम में नाश्ता, चाय व रात्रि में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि जीविका के रसोई में बाहरी लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था रहेगी। बाहरी लोगों को मेन्यू के अनुसार खाना का तय राशि देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!