Monday, November 11

भारत मे तबाही मचाने की तैयारी में हैं पाक आर्मी से जुड़े आतंकी,खुली सीमा के रास्ते घुसपैठ की सूचना पर एसएसबी अलर्ट

-सात पाकिस्तानी समेत करीब 20 की संख्या में नेपाल पहुचे आतंकी,धर्म प्रचार की आड़ में सीमा क्षेत्र के मस्जिदों में छुपे होने की सूचना!

-एसएसबी ने शुरू की एक्सरे वैगन मशीन से जांच,एसएसबी व नेपाल आर्म्ड फोर्स ने शुरू की संयुक्त जांच और चौकसी

रक्सौल।(vor desk )।भारत मे तबाही मचाने के लिए पाक आतंकियों के नेपाल पहुचने और धार्मिक प्रचार की आड़ में सीमा क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में पनाह लेने के साथ ही भारत मे लगातार घुसपैठ के प्रयासों की सूचना के बाद एसएसबी सतर्क हो गई है।बॉर्डर पर एलर्ट जारी कर दिया गया है।चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।संदिग्ध लोगों की कड़ी जांच की जा रही है।

इस आशय की पुष्टि करते हुए 47 वीं बटालियन कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि हमे सूचनाएं मिली है कि धर्म प्रचार की आड़ में आतंकी दल ‘ एंटी इंडियन एक्टिविटीज’ में जुटी हुई है।ये नेपाल में घूम रहे हैं।बॉर्डर के विभिन्न जगहों पर छुपे हुए हैं।और भारत मे घुसपैठ के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।उन्होंने बताया कि इनकी संख्या करीब 20 है।इसमें सात पाकिस्तानी हैं,जो, बडी लैंग्वेज से पाकिस्तानी आर्मी के लगते हैं।सूचना है कि इस दल के अन्य सदस्य पाकिस्तानी आर्मी से ट्रेंड हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न खुफिया एजेंसी से मिले इस रिपोर्ट के बाद भारत-नेपाल सीमा के हरेक एसएसबी हेडक्वार्टर को अलर्ट किया गया है।इन संदिग्धों से जुड़ी सूचनाओं को शेयर किया गया है।बॉर्डर के सभी बीओपी को सतर्क करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।जांच व निगरानी जारी है।इसमे नेपाल आर्म्ड फोर्स समेत अन्य नेपाली सुरक्षा एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि रक्सौल रेलवे स्टेशन और इंडियन ऑयल डिपो को ले कर विशेष निगरानी व सुरक्षा बरती जा रही है।उन्होंने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों को किसी कीमत पर सफल नही होने दिया जाएगा।

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक,इन आतंकियों का जुड़ाव जैश-ए-महम्मद व आईएसआई है।जो नेपाल को केंद्र बना कर भारत मे दशहरा -दीपावली के मौके पर बड़ी आतंकी हमले की फिराक में हैं।बताया गया है कि यह सभी काठमांडू से विभिन्न रास्तो से होते बीरगंज पहुच गए।इन्हें मुर्ली के जामा मस्जिद,श्री पुर मस्जिद,सखुवा परसौनी मस्जिद इलाके में देखा गया।इन्हें निगरानी की भनक लग गई और भूमिगत हो गए।सूचना है कि आईएसआई से जुड़े संरक्षकों के देख रेख में अलग अलग समूह में पर्सा व बारा के विभिन्न मस्जिदों में छुपे हुए हैं।

BSNL BHARAT FIBER FTTH FRANCHISE EAST RAXAUL

7033882322

रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटने के बाद पाक बौखलाया हुआ है और निरन्तर साजिश में है।इस अभियान में चीन व पाक एक प्लेटफार्म पर हैं।दोनों ने मिल कर भारत की तबाही की योजना बना रखी है।इसके लिए बड़ी फंडिंग की सूचना है।जब उक्त सूचनाएं मिली, तो,नेपाल से सहयोग भी मांगी गई।लेकिन,इस पर गम्भीरता नही दिखी।लेकिन,मीडिया रिपोर्ट के बाद नेपाल सरकार पर दवाब बनने लगा।ऐसे में ‘पाकिस्तानी लॉबिंग’ इन आतंकियों को सुरक्षित पाक भेजने की कोशिशों में है।आशंका है इस बौखलाहट में ये आतंकी कभी भी कही भी आतंकी कारवाई को अंजाम दे सकते हैं।इसमे सात पाकिस्तानियों को चिन्हित कर लिया गया है।जिसमे जमील सुल्तान,खान वडा,गुल अमन,रहमत अली,अवल बट खान,अजमल खान,अल्लाह दोस्त खान शामिक हैं।जिनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट मौजूद है।इसकी जानकारी एसएसबी ने सभी बीओपी को शेयर कर रखी है,ताकि,ये छुप न सके।

इस बीच,रक्सौल-बीरगंज समेत विभिन्न बॉर्डर पर अत्याधुनिक संसाधनों के साथ जांच व गस्त तेज कर दिया गया है।एसएसबी की 47 वी वह्निनी द्वारा रक्सौल बॉर्डर पर ‘एक्सरे वैगन व्हेकिल माउंटेड’ की तैनाती की गई है। यह एक्सरे वैगन मशीन रक्सौल -बीरगंज को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट पर तैनात किया गया है।जहां इस एक्सरे मशीन जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।यह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा स्वदेश निर्मित मशीन है।जो बिना खोले बैग या ब्रीफकेश,बोरा-झोला-पर्स समेत राहगीरों के सभी समानो की जांच सम्भव होगी।यह चलंत एक्सरे मशीन है।जब जहां जरूरत होगी।ले जाया जा सकेगा। इस एक्सरे मशीन से नेपाल से आने जाने वाले संदिग्ध लोगों के बैग व समानो की जांच कड़ाई के साथ की जा रही है।इस एक्सरे मशीन के तैनाती से तस्करों व देशद्रोहियो में हड़कम्प है।

बॉर्डर पर जांच तेज:एसएसबी जवानों ने मुख्य सीमा के अलावे ग्रामीण रास्तो पर गहन जांच व निगरानी में जुट गई है।एसएसबी का डॉग स्क्वायड भी सक्रिय हैं।महिला बटालियन सीमा के रास्ते आने जाने वाले महिला यात्रियों की भी गहन जांच कर रही हैं ।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!