Tuesday, October 1

दबे कुचले और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज है राजद: रामबाबू यादव

रक्सौल।(vor desk )।राजद के छब्बीसवाँ स्थापना दिवस के अवसर पर रक्सौल प्रखंड अन्तर्गत ग्राम नौकटोला में सदस्यता अभियान चलाया गया ।जिसमें कुल 450 लोगों ने 10 रुपये सदस्यता शुल्क के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा इस सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है ।महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है तथा केंद्र और राज्य की सरकार लोगों को जात -पात और धर्म -मजहब के नाम पर बांटकर राजनीति कर रही है जनता अब उब चुकी है। जिसका नतीजा सदस्यता अभियान में देखने को मिल रहा है कि लोग अब बड़ी उत्सुकता व उत्साह के साथ राजद को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सदस्यता ग्रहण करने में युवा और महिला वर्ग की खासी भागीदारी रह रही है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के क्रम में दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं आम आवाम की उपस्थिति रही।जिनमें मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सोनू आलम, मोहम्मद कैफ खान, उप मुखिया इंग्लिश मैन ,रामाधार भगत, मुमताज आलम, गोपी राय, मोहम्मद साहिल राज, बद्री प्रसाद, अकबर अंसारी, लालबाबू राय, मोहम्मद तुफैल ,रामेश्वर राम ,मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी, रामस्वरूप महतो,शकूर आलम ,किशोरी यादव ,मोहम्मद सैफ आलम आदि मौजूद रहे । इधर,रक्सौल में आयोजित कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों को एवं आम आवाम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने आगे कहा कि आज महंगाई चरम पर है। सबसे अधिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं ।हमारे देश की आबादी का लगभग हर हिस्सा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। और सरकार इन बातों को नजरअंदाज किए बैठी है। इसके साथ ही सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, दवा, कपड़ा आदि जरूरत की वस्तुओं पर महंगाई बढ़ी है। इसके साथ ही श्री यादव ने उपस्थित आम आवाम से अस्वस्थ चल रहे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना करते हुए दुआ मांगी।साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने परमात्मा से गरीबों के मसीहा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर राजद नेता अनिल मिश्रा, सोमेश्वर प्रसाद कुशवाहा, मोहम्मद आरिफ कुणाल राय, तेज बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!