Tuesday, October 1

‘द बर्निंग ट्रेन’ बनी रक्सौल नरकटियागंज डेमू ट्रेन, इंजन में आग लगने से हड़कम्प,यात्री सुरक्षित

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -भेलवा -नरकटियागंज रेल खंड के भेलवा स्टेशन पर 05541नंबर की डेमू ट्रेन की एक इंजन में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई।इंजन धु धु कर जलने लगा।जिससे हड़कम्प मच गया।हालांकि,इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों ने चलती ट्रेन में आग लगने की घटना को देख हो हल्ला किया,जिसके बाद सूझ बूझ का परिचय देते हुए ड्राइवर ने ट्रेन रोक दिया।ट्रेन रुकते ही चीख पुकार मचाते हुए यात्री ट्रेन से कूद कर जान बचाने लगे।यह घटना रक्सौल स्टेशन से करीब 6 किलो मीटर दूर घटित हुई है।


बताया गया है कि भेलबा स्टेशन के पुल नंबर 39 गांधी चौक के पास सरेही पुल क्षेत्र में ऊक्त घटना घटी।ट्रेन में दो इंजन थे।जिंसमे पिछले इंजन में अचानक आग लग गई और आग की तेज लपटे डराने लगी,स्थिति भयावह बन गई।आस पास के ग्रामीण हो हल्ला किये।तब ड्राईवर ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगा रोका।इधर,सुचना मिलते ही रेल अधिकारी के साथ आरपीएफ व स्थानीय प्रशासन,फायर बिग्रेड टीम पहुंच गई है।अग्निशामक यंत्रों व जन सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।


अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन रक्सौल से 5बज 10मिनट पर खुल कर नरकटियागंज भाया सिकटा तक जाती है।फिलहाल,यह स्पष्ट नही है कि आगलगी कैसे हुई।आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एम के राय के मुताबिक,आगलगी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।इस बीच,ट्रेन से जले इंजन को काट कर हटा दिया गया है।साथ ही ट्रेन को नरकटियागंज के लिए रवाना कर दिया गया है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!