रक्सौल।(vor desk )।सीमा जागरण मंच द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।यह कार्यक्रम बुधवार यानी 31 अक्टुबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती पर आयोजित किया गया है।इसको ले कर एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिसमें बताया गया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।इस बैठक में सीमा जागरण मंच व एबिभीपी के कार्यकर्ता समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।कहा गया कि गैर राजनीतिक सन्गठन सीमा जागरण मंच द्वारा पहली बार भारत नेपाल सीमा पर यह रन फ़ॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसका स्पष्ट उद्देश्य भारत की एकता -अखंडता को मजबूत करने के साथ भारत नेपाल की सीमा को सुरक्षित बनाने व दोनो देशो की मैत्री की मजबूती देने के लिए है।इस बाबत सीमा जागरण मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल ने बैठक के बाद कहा कि एकता में बल है।देश एक रहे।अखंड रहे।सीमा सुरक्षित रहे।दोनो देशो के सम्बंध और मैत्री मजबूत रहे।इसको ले कर बॉर्डर पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।बुधवार को प्रातः साढ़े सात बजे मुख्य पथ स्थित श्रीमान श्री मति चौक से यह यात्रा प्रारंभ होगी।और आदापुर व रक्सौल बॉर्डर पर अनवरत यात्रा कर सीमा क्षेत्र के गावँ में पहुचेगी।वहां देश के लिए एकजुट व सतर्क रहने का संदेश दिया जाएगा।नुक्कड़ सभा होगी।तिरंगा ध्वज के साथ यह यात्रा में सैकड़ो बाइक शामिल होंगे।सीमा जागरण मंच के साथ एबिभीपी ,प्रबुद्ध जन,समाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण इसमे शिरकत करेंगे।और जागरूकता सन्देश बाटेंगे।उन्होंने दावा किया कि यह बॉर्डर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।जो बॉर्डर के सभी गावँ तक पहुच कर राष्ट्रीय एकता अखंडता व बंधुत्व का अलख जगाएगी।श्री अग्रवाल ने अपील किया कि रक्सौल बॉर्डर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,समाजिक कार्यकर्ता,प्रबुद्धजन व देश की सुरक्षा व बंधुत्व के मूल मंत्र से जुड़े संघ संस्था सन्गठन सीमा जागरण मंच के ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ में शरीक हो।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह,पन्नालाल प्रसाद,विशम्भर प्रसाद गुप्ता,सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ बाबा,अजय पटेल,अरविंद सिंह,लाल बाबू सिंह,उमेश सिकरिया,नितेश सिंह,राहुल कुमार गुप्ता,कमलेश कुमार, संतोष कुमार ,अमित उपाघ्याय ,अंकित कुमार, सूरज कुमार,आदि उपस्थित थे।