Saturday, September 21

रक्सौल आइसीपी में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी पखवाड़ा आयोजित!

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के पनटोका स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।यह पखवाड़ा 9 से 20 सितम्बर तक आयोजित है।
इस क्रम में गुरुवार को निबंध व श्रुति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आइसीपी के अधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया।
यह आयोजन आइसीपी के कार्यालय प्रबन्धक विशाल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हो रहा है।उन्होंने बताया कि सरकार का निर्देश है कि कार्यालय कार्य में हिंदी लेखन किया जाए।हिंदी में प्रचार प्रसार व व्यवहार के दृष्टिकोण से हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

BSNL FRANCHISE FOR FTTH INTERNET NETWORLD, 9471082322


उन्होंने इस मौके पर बताया कि सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग जरूरी है। 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिन्दी भाषा को भारत संघ की राजभाषा के रूप में मान्यता दी । तब से लेकर सरकारी कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। हिन्दी न सिर्फ हमारी मातृभाषा है बल्कि यह भारत की राजभाषा भी है। इसलिए इसका सम्मान करते हुए अपने कार्यो में हिन्दी के प्रयोग को आवश्यक तौर पर अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सफल प्रतिभागियों को 19 सितम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर जेई इलेक्ट्रिक सुनील यादव,जेई सिविल रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!