Wednesday, October 2

ईद को शांति-सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक आयोजित!

*अलविदा के नमाज को ले कर चार घंटो तक बड़ी मस्जिद के पास मार्ग रहेगा अवरुद्ध, डायवर्शन का होगा प्रयोग

रक्सौल।(vor desk)।ईद उल फितर की तैयारी शुरू हो गई है।बाजार में खरीददारी को ले कर रौनक है।इसी बीच गुरुवार को रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय सभागार में आगामी पर्व ईद को लेकर एसडीओ आरती की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रभारी डीएसपी सतीश सुमन भी मौजूद थे। शांति समिति की बैठक को एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। बैठक में पर्व शांति -सौहार्द व हर्षोल्लास के सम्पन्न कराने पर जोर देते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

शुक्रवार को अंतिम जुम्मा को देखते हुए अलविदा के नमाज के बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु रणनीति बनी।कहा गया कि प्रत्येक वर्ष काठमांडू-दिल्ली सड़क खण्ड के अंतर्गत रक्सौल मुख्य पथ स्थित बड़ी मस्जिद के बाहर अलविदा का नमाज अदा किया जाता है। इस वर्ष भी यह परम्परागत ढंग आयोजित होगा। इसलिए नमाज पढ़े जाने तक रक्सौल थाना से लेकर एसबीआई बैंक तक का मार्ग 4 घंटो तक अवरुद्ध रहेगा। वहीं लोगों के आवागमन के लिए इतनी देर तक रास्ता डायवर्ट रहेगा। कौड़िहार चौक व कोइरिया टोला आदि जाने वाले वाहन बाटा चौक से मुड़ेंगे। जबकि बाटा की तरफ आने वाले वाहन कोइरिया टोला से मुड़ेंगे। इसी प्रकार अन्य रास्तों से लोग अपने गंतव्य तक जा पाएंगे। पुनः नमाज समाप्त होने के बाद मार्ग खुल जायेगा। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौजूद रहेगी। वहीं बैठक में उपस्थित समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों सहित अन्य से संवेदनशील जगहों के बारे में सूचना देने को कहा गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रक्सौल बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार समेत अनुमंडल क्षेत्र के संबंधित बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे। मौके पर समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों में मो. असलम, मो. नायाब आलम व शबनम आरा ,समेत दर्जनों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!