Saturday, September 21

शराबबंदी के बाद मोटर वाहन अधिनियम एनडीए सरकार का तुगलकी कानून:रवि मस्कारा


रक्सौल।(vor desk )। राजद चला गाँव की ओर कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा।इस दौरान राजद सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजद नेता रवि मस्कारा की टीम ने आदापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सदस्यता कैम्प लगाया। सुबह 6 बजे नकरदेई के माल सिरिसिया में पहला कैम्प रक्सौल विधानसभा के प्रभारी रामएकबाल राय की अध्यक्षता में लगाया गया।जहाँ महम्मद फैजुल्लाह ,असरफ अली, जाकिर हुसैन आदि 60 लोगों ने सदस्यता ली।फिर 9 बजे से दूसरा कैम्प बरवा पंचायत में लगाया गया जहाँ सुराजुल हक़, रंजन यादव,महम्मद कमरुद्दीन आदि लोगों के साथ 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।वहीं,तीसरा कैम्प बिसुनपुरवा में आबिद हाफिजुल्लाह के सहयोग से लगाया गया।जहाँ इंजीनियर खालिद के साथ साथ महम्मद अंसार अंसारी, सलालुद्दीन अंसारी के साथ साथ 150 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।यहाँ पार्टी के पुराने सिपाही भाई रूदल राम ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं राजद को बाबा साहब के विचारों को मानने वाली पार्टी बताया।राजद नेता रवि मस्कारा ने कैम्प का संचालन करते हुए राजद को आम जनता की पार्टी बताया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में राजद के हज़ारो सिपाही हैं उन्हें सिर्फ जगाने की जरूरत है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने के कारण ही जेल में है।उन्होंने नीतीश सरकार को पलटू राम कहा एवं बलात्कारियो को संरक्षण देने वाली सरकार बताया।उन्होंने कहा कि शराब बंदी के बाद मोटर वाहन का नया नियम तुगलकी फरमान है एवं पुलिस तंत्र की मनमानी को बढ़ावा देने वाला है।श्री मस्कारा ने सभी जाति- धर्म से ऊपर “संविधान की रक्षा के लिए, प्रेम भाईचारे के लिए ,रक्सौल के विकाश के लिए, राजद को मजबूत करें” का नारा दिया।मौके पर कुणाल राय, मोमताज खान, असहाब आलम, रिज़वान बाबू, संजय यादव, आबिद हाफिजुल्लाह ,रूदल राम के सहयोग से हमारी टीम ने 260 ग्रामीणों को राजद से जोड़ा।

Now available in raxaul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!