Thursday, October 3

अम्बेडकर ज्ञान मंच द्वारा भारत रत्न डॉ अम्बेडकर की 131वीं जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस आयोजित!

रक्सौल।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के कोईरी टोला के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा परिसर में उनकी 131 वी जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस समारोह को काफी धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,बीडीओ संदीप सौरभ,मंच के संस्थापक मुनेश राम,सकलदेव राम,जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता,एमओ शैलेश कुमार,विक्की कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर व केक काट एक दूजे को मिठाई खिलाकर अपने संविधान निर्माता को याद किया।वही,हजारीमल उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट छात्रों ने शिक्षक रेयाज सिद्दीकी व मुकेश कुमार के नेतृत्व में आकर्षक परेड के बाद बाबा साहेब को सैल्यूट कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया।माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद अधिकारियों व समाजसेवियों ने बाबा साहेब के जीवनी व आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया।

ईओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब शोषित-पीड़ित व अभिवंचित वर्गों के साथ ही नारी उत्थान के सच्चे महानायक थे।उनके आदर्शों पर चलकर ही हम मजबूत भारत की नींव रख सकते है।उन्होंने देश की एकता व अखण्डता के लिए एक मजबूत लोकतांत्रिक संविधान की रचना की,जिसके सहारे हमारा देश,दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक धरोहर बना हुआ है।

बीडीओ संदीप सौरभ ने उन्हें सच्चे राष्ट्रनायक व मूक मानवता की वाणी करार देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा हासिल कर देश के महानायक बने।वैसे ही हमें भी उनके बताये मार्ग का अनुशरण करते हुए समाज को शिक्षित बनाने होंगे।मौके पर जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, एमओ विक्की कुमार,शैलेश कुमार(आदापुर),वरीय पत्रकार विजय कुमार गिरी,मंच के सकलदेव राम,राजेन्द्र राम,रविन्द्र कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखे।मंच के सदस्य भाग्य नारायण साह, बिट्टू गुप्ता,विजय कुमार,प्रेमशंकर हजारी,विरकेश पासवान,जगन राम,शिवाजी राम,छोटेलाल राम,संजीव कुमार,कुणाल कुमार ठाकुर,संजय बैठा,चन्देश्वर बैठा,अधिवक्ता राजेश पासवान,शिवजी राम,अच्छेलाल पासवान,राहुल पासवान,रणविजय राज,अनुप्रिया, रामबन्धु राम,रामाशीष बैठा,विक्रांत पासवान,अमरदेव कुमार,रामप्रवेश साह,कमलेश्वरी पाल, चन्द्रकिशोर पाल,राजद के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद(पूर्व मुखिया),स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह आदि ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दिया तथा एक दूजे के बीच मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सकलदेव राम ने किया।इधर,प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में भी बीडीओ संदीप सौरभ की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती समारोह आयोजित किया गया तथा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें कृतज्ञ जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!