Thursday, October 3

हजारीमल हाई स्कूल में सरकार के निर्देश की उड़ी धज्जियां,सम्राट अशोक की जयंती के नाम पर हुआ ‘खेल’!

रक्सौल।( vor desk )।शहर में अवस्थित हजारीमल उच्चतर विद्यालय में शनिवार को प्रियदर्शी सम्राट अशोक की जयंती नही मनाई जा सकी।इस नाम पर ‘खेल ‘हुआ।मीडिया के पहुँचने के बाद आनन फानन में खानापूर्ति की कवायद हुई।सूत्रों के मुताबिक,सरकार की घोषणा होते ही एक दिन पूर्व ही प्रभारी एचएम ने विद्यालय में अघोषित अवकाश घोषित कर दिया और खुद के साथ अन्य चहेते शिक्षक भी करीब 9 बजे तक विद्यालय नही पहुंचे।विद्यालय के कार्यालय में भी ताला लटका रहा।इससे छात्र भी विद्यालय से नदारद रहे।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,शनिवार को विद्यालय में प्रियदर्शी सम्राट अशोक की जयंती मनाया जाना था तथा उनके जीवनी व कृतत्वों से उन्हें शिक्षक अवगत कराते,लेकिन प्रभारी एचएम की लापरवाही व कर्तव्यहीनता के कारण सरकार के इस मुहिम को सफलता नही मिली।विद्यालय में पहुंचा पूर्व छात्र अनिरुद्ध कुमार बताते है कि गत सोमवार से आज तक सर्टिफिकेट के लिए विद्यालय का दौड़ लगा रहे है किंतु प्रभारी प्रधानाध्यापक के लगातार गायब रहने के कारण उसे वर्ष 2017 के मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होने का सर्टिफिकेट नही मिल रहा है।बताते है कि इस विद्यालय की स्थिति काफी बदतर हो गयी है।इस विद्यालय में शैक्षणिक कैलेंडर का अनुपालन करने की बजाय प्रभारी एचएम ही ससमय विद्यालय नही पहुंचते,जिससे शैक्षणिक माहौल खराब हो गया है। छात्र हिमांशु कुमार,आदित्य कुमार ,कृष्ण मुरारी बताते है कि अक्सर प्रभारी एचएम गायब ही रहते है।सप्ताहांत आकर किरानी के मेल जोल से हाजरी बना लेते है।ऐसा ही उनके कुछ चहेते शिक्षक भी करते है।लिहाजा, विद्यालय में नियमित पढ़ाई नही होती है।इसकी शिकायत जद यू नेता अशोक शाह ने भी प्रशासन व विभाग से की है।मौके पर मौजूद शिक्षक रियाज सिद्दीकी,दिलीप कुमार,मुकेश कुमार,मो.नूर आलम,डॉ. देवेन्द्र किशोर,प्रकाश कुमार,डॉ. बीरेंद्र कुमार,अंशु रंजन ने समवेत स्वर में कहा कि हमलोग ससमय विद्यालय पहुंचे है किंतु विद्यालय के कार्यालय व प्राचार्य कक्ष में ताला लटके हुए है।छात्र भी ससमय पहुंच रहे है किंतु कमरे नही खुले होने से वे भी वापस जा रहे है,लेकिन कार्यालय प्रभारी या एचएम कोई रिस्पॉन्स नही ले रहे,जिससे सरकार द्वारा निर्धारित महान सम्राट अशोक की जयंती से बच्चे भी रूबरू नही हो सके।

बताते हैं कि सुबह साढ़े छह बजे से ही मॉर्निंग स्कूल शुरू हो रहा है।जब vor teamसुबह के करीब आठ बजे विद्यालय पहुंची ,तो,एचएम के कक्ष में ताला लटका हुआ था।वे गायब थे।जबकि उपरोक्त शिक्षक गण बरामदे में बैठे निर्देश व एचएम के आगमन की प्रतीक्षा में थे।जबकि, कुछ छात्र फील्ड में मौजूद थे।
इधर,बाद में विद्यालय प्रबंधन ने दावा किया कि विद्यालय में जयंती मनाई गई है।लेकिन,जिस कक्ष की तस्वीर उन्होंने मीडिया में प्रस्तुत की,उसमें छात्र नजर नही आ रहे थे।बेंच खाली दिख रही है।यही नही जितने शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित है।उतने उपस्थित नही दिख रहे है।बोर्ड पर सम्राट अशोक के बारे में कुछ ब्यौरा लिखा गया है,जो किसे बताया जा रहा है,इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।कुव्यवस्था के आलम के बीच सरकार के कार्यक्रम में लापरवाही को ले कर सवाल खड़े हुए हैं।

हालांकि,मीडिया से प्रभारी एचएम अवनीश कुमार सुमन ने कहा है कि स्टाफ रूम अलग है,बिना कार्य के ये शिक्षक मेरे कक्ष में बैठ कर गप मारते हैं,जरूरतमन्दों को ही रूम में आने का निर्देश दिया गया है,वही प्रधानाध्यापक कक्ष में कम्प्यूटर सहित अन्य कागजात है।उन्होंने जयंती मनाए जाने का दावा करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश का अनुपालन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!