Saturday, September 21

सम्भावना संस्था द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ गोष्ठी सह शिक्षक सम्मान समारोह!

रक्सौल।(vor desk )।साहित्यिक व समाजिक संस्था ‘सम्भावना संस्था’ द्वारा देश के दूसरे राष्ट्रपति सह प्रख्यात शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह सह गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता,सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,प्रो0 डॉ0 विजय पांडे, प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा,प्रो0 डॉ रामाकांत प्रसाद,स्वच्छ संस्था के रणजीत सिंह,प्रो0 मनोज कुमार गुप्ता,पूर्णिमा भारती,शिक्षक मनोज कुमार,समाजसेवी भैरव प्रसाद,रामजी प्रसाद,रमेश प्रसाद ,उषा श्रीवास्तव, आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया।इस दौरान ‘गुरु की शरण मे जो आ गया,उसके जीवन मे सुमङ्गल छा गया’ भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गुरु का काम अज्ञान को दूर कर ज्ञान देना व सदमार्ग की ओर ले जाना है।उन्होंने दुष्यन्त की कविता का पाठ कर सन्देश दिया कि गुरु के बिना ज्ञान सम्भव नही है।गुरु का सम्मान करना चाहिए।वहीं,जय कुमार अजेय ने अपने काव्य पाठ -‘जिसने जीवन दिया,दिया ज्ञान व संस्कार ..उस गुरु के चरणों मे सादर नमस्कार!’ के पाठ से खूब तालियां बटोरी।वक्ताओं ने शिक्षक से राष्ट्रपति बने डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि वे सादगी व विनम्रता की मूर्ति थे।सबो ने एक स्वर से शिक्षक को राष्ट्र निर्माता व भविष्य बनाने वाला बताते हुए कहा कि शिक्षक ऐसा दीपक है,जो,हमारे अंदर ज्ञान को उजाला भर देते हैं।अतएव उन्हें आदर देना चाहिए।उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।उनके प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए।

शहर के श्री रामजानकी मंदिर विवाह भवन के हॉल में आयोजित इस शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को शॉल ओढ़ा व माला पहनाने के बाद प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले सरकारी शिक्षकों में हजारीमल उच्च+2 विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार सुमन, कस्तूरबा बालिका उच्च+2 विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, आर्य कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैकुंठ बिहारी सिंह, फूल चंद्र साह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सकलदेव राम, राष्ट्रीय गाँधी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मीरा देवी व गुदरी हरिजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल साथी, वहीं निजी शिक्षकों में न्यू पशुपति आदर्श शिक्षालय के प्राचार्य रवींद्र कुमार मिश्र, एसएवी के प्राचार्य साईमन रैक्स, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देवेश कुमार पांडेय, संत माईकल इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य महेश कुमार, दीप शिखा स्कूल के शिक्षक जय कुमार अजय व अनुपम संस्कार भारती के प्राचार्य राजेश्वर चौरसिया व अवकाश प्राप्त शिक्षकों में विश्वम्भर प्रसाद गुप्ता, अवधेश सिंह, विंध्याचल पांडे, विन्दा प्रसाद नागेश्वर कुमार शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत प्रसाद गुप्त ने किया।स्वागत संस्था के सह अध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद ने किया।जबकि मंच संचालन संगठन मंत्री रविन्द्र मिश्रा व शिक्षक राजेश कुमार ने किया।मौके पर नगर परिषद के पूर्व सभापति ओमप्रकाश गुप्ता, शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद,भरत प्रसाद आर्य,पेंटर पन्नालाल प्रसाद,जगदीश प्रसाद,ई0 रामदास प्रसाद,प्रभु प्रसाद चौरसिया,प्रो0 डॉ0 हजारी प्रसाद प्रो0 डॉ स्वयम्भू शलभ,रजनीश प्रियदर्शी,गणेश धनोठीया,वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता,राम नरेश प्रसाद,शिव शंकर प्रसाद,कन्हैया सर्राफ,कृष्णा प्रसाद,राज कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता,बैजू प्रसाद,दिनेश पांडे,विशम्भर प्रसाद, कामेश्वर पांडे,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत जी,अमलेश श्रीवास्तव,राजू उपाध्याय, महमद तैमुल्लाह,संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!