Thursday, October 3

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

रक्सौल।( vor desk )।
‌रक्सौल नगरपरिषद् को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा स्थानीय प्रबुद्धजनों, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ साथ ‘रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’को विचार विमर्श हेतु आमंत्रित किया गया था। सुझाव हेतू नगरपरिषद कार्यालय में आहूत बैठक में स्थानीय प्रबुद्धजनों, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ साथ रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक ध्रुव नारायण श्रीवास्तव की अगुवाई में महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव व सचिव राज कुमार गुप्ता ने रक्सौल नगरपरिषद को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के अपनी सुझावों को प्रमुखता से रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि प्रमुख बिंदुओं में रक्सौल को जाममुक्त रखने, मोटरसाइकिल, रिक्शा, टांगा के पार्किंग की स्थायी व्यवस्था, शहर में विभिन्न स्थानों पर हाइजेनिक शौचालय निर्माण, सातों दिन सड़कों की सफाई दो समय, कूड़ा उठाव व निष्पादन,पार्किंग बोर्ड सहित जगह निर्धारण, मांसाहार बिक्री के लिए हाइजेनिक व्यवस्था, आम जनता के लिए व्हाट्सप्प संपर्क नंबर, स्ट्रीट लाइट, मृत पेड़ों को हटाने , पार्क, खेल मैदान,पुस्तकालय, नगर भवन की व्यवस्था, फॉगिंग की साप्ताहिक व्यवस्था, ससमय नक्शा आदि का काम करना, विस्थापित दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने आदि कार्यों को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। जिसके उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी श्री सिंह ने सकारात्मक सोच के साथ नगरपरिषद रक्सौल को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित तौर मैं अपने कार्यकाल में स्थानीय नागरिकों की आंकाक्षाओं पर शतप्रतिशत शहर की रचनात्मक विकास में योगदान देने का हरसंभव प्रयास करुंगा।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रमुख बिंदुओं पर बल देते हुए एक अन्य सारी सुझावों से संबंधित एक ज्ञापन भी कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!