Thursday, October 3

सांसद खेल स्पर्धा:एनसीसी जवान हुआ जख्मी,रेफर घायल मनचला फरार!

रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल के नोनेयाडीह में आयोजित सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के क्रम में एनसीसी जवान समेत दो युवक जख्मी हो गए।जिंसमे एक युवक को पीएचसी में एम्बुलेंस से रेफर किया गया।लेकिन,ऊक्त युवक उतर कर फरार हो गया।बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की ओर आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम तैनात किया गया था।इस क्रम में सुरक्षा ड्यूटी में जुटे एक एनसीसी जवान अपने कैप से ही जख्मी हो गया।जिसे तुरन्त फस्ट एड दिया गया।जवान की उंगली से रक्तस्राव हो रहा था।वहीं,खेल प्रतियोगिता के बीच मनचलों के दो गुट में झड़प हो गई।जिसमे जख्मी एक युवक को घायल स्थिति में मेडिकल कैम्प लाया गया ।उसके माथे पर चोट आई थी।रक्तस्राव हो रहा था।उसने पूछने पर नाम पता भी नही बताया।इस क्रम में रक्सौल पीएचसी की मेडिकल टीम में शामिल डॉ मुराद आलम,डॉ विकास कुमार( फिजियोथेरेपीस्ट सदर),जीएनएम मनीष चौधरी,रश्मि कुमारी समेत एसआरपी हॉस्पिटल की टीम ने तुरंत फस्ट एड दिया।सिर का ज़ख्म थोड़ा गहरा होने के कारण एम्बुलेंस से उसे पीएचसी रेफर किया गया।जहाँ ,पहुँचने पर उक्त युवक फरार हो गया।

एसआरपी हॉस्पिटल की टीम ने किया मेडिकल हेल्प

रक्सौल:शहर के संत बेसिल्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में मेडिकल सहायता हेतु सरकारी अस्पताल के अतिरिक्त एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक द्वारा डॉ. सुजीत कुमार के साथ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अवनीश कुमार मौजूद रहे, जिन्होंने खेल में घायल बच्चों की मरहम पट्टी करने के साथ चोटिल बच्चों का प्राथमिक ईलाज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!