Friday, October 4

आदापुर:एमडीएम के चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा!

आदापुर।( vor desk )।प्रखण्ड के बेलहिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने एमडीएम के चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को विद्यालय परिसर में जमकर उत्पात मचाया।उपद्रवी छात्र एमडीएम के चावल के भरे बोरे को परिसर में पलट कर चावल भी छिट दिया।विद्यालय के छात्र राहुल कुमार,मंजेश कुमार,यादवलाल कुमार,ऋषभ कुमार आदि का कहना है उन्हें एचएम गौरीशंकर बैठा द्वारा वर्ग-एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को महज डेढ़-डेढ़ किलो व वर्ग-6 से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच दो-ढाई किलो चावल ही प्रति छात्र वितरित किया जा रहा था।बार-बार आग्रह करने के बाद भी प्रभारी एचएम कुछ सुनने व मानने को तैयार नही थे।फ़लतः छात्र उग्र ही गए और एमडीएम के चावल फील्ड में छिट कर भारी नुकसान पहुंचाया।छात्रों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।मौके पर पर पहुँचे ग्रामीण मुकेश पंडित,रूपेश यादव,पवन कुमार यादव, परमा यादव आदि ने शिक्षकों से इस बाबत जानकारी ली तो शिक्षकों ने बताया कि उन्हें कुल नामांकित छात्रों के महज 60 फीसदी चावल ही दिया गया है।इस परिस्थिति में शत-प्रतिशत छात्रों को चावल देना संभव नही है।फ़लतः सभी छात्रों के बीच चावल का सामान वितरण किया जा रहा है,जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।सूचना के बाद सदल-बल पहुंची दरपा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और छात्रों व अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।इस बाबत पूछे जाने पर बीईओ हरेराम सिंह ने कहा कि प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में कुल नामांकित छात्रों के 60 फीसदी चावल ही दिया गया है।लिहाजा,विद्यालयों में बवाल होना लाजिमी है,क्योंकि जिले से ही कम चावल का आवंटन प्राप्त है,जबकि एमडीएम प्रभारी डॉ. मनीष कुमार प्रियदर्शी का कहना है कि एमडीएम के चावल के कम आवंटन व गोदाम से घटतौली के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!