Friday, October 4

रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सत्याग्रह ट्रेन के लिए आये नए कोचों को अन्यत्र विस्थापन का किया विरोध


रक्सौल।( vor desk )।
सत्याग्रह ट्रेन के लिए आये नए कोचों को अन्यत्र विस्थापन किये जाने की सूचना से रक्सौल के व्यापारियों में आक्रोश है।

इस बाबत रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता एवं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त हस्ताक्षर से रेलवे महाप्रबंधक, हाजीपुर को पत्र लिखते हुए रेलवे के इस कदम का कड़ा विरोध किया। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रक्सौल चैंबर ने रेलवे महाप्रबंधक को आपत्ति जताते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा की अतिमहत्वपूर्ण तथा प्राचीन स्टेशन रक्सौल की सुंदरता एवं यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नए एलएचबी कोचों को सत्याग्रह ट्रेन में ही जोड़ने का आग्रह किया है।
विदित हो कि सत्याग्रह ट्रेन रक्सौल परिक्षेत्र और नेपाल के लिए लाइफलाइन ट्रेन है और इस ट्रेन से स्थानीय लोगों के अलावा नेपाली व विदेशी पर्यटकों का आना जाना होता है।नए एलएचबी कोच युक्त सत्याग्रह ट्रेन से रक्सौल की गरिमा बढ़ेगी और आमजन को सुविधा भी मिलेगी।
इसके अलावा रक्सौल चैम्बर ने पुराने फ्लाईओवर की जगह नया आधुनिक फ्लाईओवर बनाने, वर्तमान फ्लाईओवर को स्टेशन रोड व तुमड़िया टोला से जोड़ने, लिफ्ट की सुविधा देने,प्लेटफ़ॉर्म संख्या- 2 पर शौचालय सुविधा देने की मांग किया है।इसके अलावा पूर्व से चालित सभी ट्रेनों को फिर से चलाने की भी मांग की गई है।
स्टेशन रोड और तुमड़िया टोला से कनेक्टिविटी के लिए फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का मांग चैम्बर पहले भी कर चुकी है।
ट्रेन संख्या-15515/16 के समय सारिणी में सुधार की मांग की गई है। इस ट्रेन से रक्सौल आनेवाले यात्रीगण को देर रात में पहुंचने के कारण बेवजह मौसम की मार और पूरी रात स्टेशन पर भूखे प्यासे रहना पड़ता है। इस ट्रेन के समय मे परिवर्तन आमजन की हित में बहुत जरूरी है।
विदित हो कि सत्याग्रह ट्रेन रक्सौल परिक्षेत्र और नेपाल के लिए लाइफलाइन ट्रेन है और इस ट्रेन से स्थानीय लोगों के अलावा नेपाली व विदेशी पर्यटकों का आना जाना होता है।नए एलएचबी कोच युक्त सत्याग्रह ट्रेन से रक्सौल की गरिमा बढ़ेगी और आमजन को सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा रक्सौल चैम्बर ने पुराने फ्लाईओवर की जगह नया आधुनिक फ्लाईओवर बनाने, वर्तमान फ्लाईओवर को स्टेशन रोड व तुमड़िया टोला से जोड़ने, लिफ्ट की सुविधा देने,प्लेटफ़ॉर्म संख्या- 2 पर शौचालय सुविधा देने की मांग किया है।इसके अलावा पूर्व से चालित सभी ट्रेनों को फिर से चलाने की भी मांग की गई है।
उपरोक्त सभी बातों की जानकारी एवं स्थानीय नागरिकों तथा पर्यटकों के हितार्थ आवश्यक पहल हेतु रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा तथा सांसद संजय जायसवाल को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!