Saturday, September 21

इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक को नेपाली बाइक व पासपोर्ट के साथ दबोचा!

रक्सौल।(vor desk)।दो चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत मे नेपाली मोटरसाइकल से घुसपैठ करते हुए रक्सौल बॉर्डर पर अब्रजन विभाग ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल ,चीनी पासपोर्ट , चीनी आइकार्ड , चीन एवं नेपाल की करेंसी समेत चायनीज सिम भी बरामद हुआ है। आब्रजन विभाग ने गिरफ्तार चीनी नागरिक वांग जेकुन एवं ली कांग दोनों की उम्र लगभग 23 वर्ष को रक्सौल पुलिस को सौप दिया है।पुलिस ने फॉरेन एवं पासपोर्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।  इनके मोबाइल जाँच करने पर पता चला है कि एक बार ये रिस्ट वीजा पर भारत आए है। पुलिस जांच करने पर जुटी है रक्सौल बॉर्डर से भारत किस मकसद से आना चाह रहे थे। इनके पास से नेपाली मोटरसाकिल और टेम्पररी नेपाली आइकार्ड भी बरामद हुआ है। अब पुलिस जांच के बाद आ अस्पष्ट होगा। लेकिन चीन से भारत के रिश्ते सहज नहीं रहे है। कई बार चीनी सैनिक भी भारत के डोकलाम समेत दूसरे बॉर्डर पर घुसपैठ करने की कोशिश किया है।ये दोनों नागरिक क्यों घुसपैठ कराना चाह रहे थे जाँच के बाद स्पष्ट होगा।फिलहाल,रक्सौल व हरैया ओपी पुलिस ने आवश्यक पूछ ताछ के बाद उन्हें मोतिहारी कारागार भेज दिया है।जिसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!