Saturday, October 5

जब तक सभी वर्गों के व्यापारी एक सूत्र में नही बधेंगे तब तक शोषण नही थमेगा:द्वारिका


रामगढ़वा।(vor desk ) ।किसी भी समाज के लिए संगठन अति आवश्यक है और संगठन की एकता ही समाज की असली कुंजी है ।उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सह व्यवसायी द्वारिका प्रसाद ने रामगढ़वा स्थित विवाह भवन परिसर में अयोजित वैश्य समुदाय के प्रखंड स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए मंगलवार को कही।अपने सम्बोधन के दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि कोई भी सरकार बिना व्यापारियों के नही चल सकती है और सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारी को ही उठाना पड़ती है ।और जब तक सभी वर्गों के व्यापारी एक सूत्र में नही बधेंगे तब तक व्यवसायियों का शोषण होता रहेगा ।वही सभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया धीरज कुमार ने कहा कि व्यवसायियों की हक व हकूक व मानसम्मान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से आगामी रविवार को प्रखंड स्तरीय वैश्य समुदाय का संघ का गठन करने का निर्णय लिया गया ।बैठक के दौरान आगत अतिथियों का स्वागत कुणाल गुप्ता,राजन कुमार,अमर किशोर गुड्डू ,व भरत महतो ने किया ।वही बैठक में अनिल कुमार,अभिमन्यु कुमार,प्रदीप गुप्ता,विनोद यादव,रामप्रकाश यादव,राधेश्याम सर्राफ, आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!