Saturday, October 5

रक्सौल:एसिड लदे टैंकर के पलटने से मची अफ़रा-तफरी,करीब 15 घण्टे बाद स्थिती हुई नियंत्रित!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित वायरलेस टॉवर के पास बैटरी एसिड लदा टैंकर संख्या एम आर09 एच जी 8046 अनियंत्रित हो कर पलट गया।घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई।हालांकि,यह टैंकर सड़क के किनारे पलटी,जिससे कोई बड़ी क्षति नही हुई ।

मिली जानकारी के मुताबिक,काठमांडु-दिल्ली राज मार्ग से लगे आइसीपी बाईपास रोड में लक्ष्मीपुर वायरलेस टॉवर के समीप सोमवार की देर रात्रि घटित इस घटना को ले कर आवाजाही भी प्रभावित हुई,क्योंकि, खेतों व सड़क पर बिखरे एसिड के कारण वातावरण में दम घोंटू गैस से लोग खौफ में थे।लोग आने जाने से परहेज कर रहे थे।बताते है कि टैंकर मध्य प्रदेश से आ रही थी,जो आइसीपी बाईपास रोड होते नेपाल जाने वाली थी।इसी बीच दुर्घटना हो गई।कहा जा रहा है कि धुंध के कारण यह दुर्घटना घटित हुई।जिंसमे टैंकर चालक बलराज सिंह के भी जख्मी होने की सूचना है।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जबकि,खेतो में लगी फसल भी जलने से प्रभावित हुई।खेतों से अब भी धुआं सा उठ रहा है।सूत्रों के मुताबिक,घटना रात्रि 11 बजे की है।जिसकी सूचना पर पुलिस व फायरबिग्रेड टीम पहुंची।लेकिन,इसे नियंत्रण की तरकीब में करीब 15 घण्टे लग गए।

दोपहर एसडीओ आरती, कार्यपालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,सीओ विजय कुमार,इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर समेत मोतिहारी से फायरबिग्रेड टीम के कमाण्डेन्ट अशोक कुमार पहुंचे।जिसके बाद करीब ढाई बजे फायर बिग्रेड टीम व आइसीपी के उपकरण व फायर फाइटिंग टीम के सहयोग से स्थिति को काबू किया गया।जबकि,कोई प्रभावित न हो इसके लिए मंगलवार के लगभग 10 बजे से ही दोनो ओर से प्रशासन ने रोड को ब्लॉक कर एहतियाती उपाय शुरू कर दिया था।

एसडीओ आरती ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।कोई खतरा नही है।बावजूद,घटना स्थल पर नजर बनाने के लिए प्रशासन की टीम को तैनात किया गया है।उन्होंने स्वीकार किया कि टैंकर पर बैटरी एसिड लोड था।जिसके टैंकर से हो रहे रिसाव को कंट्रोल कर लिया गया है,हालांकि,स्थिति सामान्य होने में अभी कम से कम दो तीन घण्टे लगेंगे।इस बीच झारखण्ड निवासी टैंकर स्वामी के भी पहुंचने की सुचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!