Saturday, October 5

भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगा कर सुनी गई पीड़ितों की फरियाद!

रक्सौल।( vor desk )।थाना परिसर में एसडीओ आरती व एएसपी चंद्रप्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित दोनो पक्षों के आवेदन पर उनके पक्ष को सुना गया और मामला निष्पादन के लिए अगली तारीख को बुलाया गया,ताकि,निष्पादन की पहल हो सके।सीओ विजय कुमार ने बताया कि गांधीनगर मुहल्ला के दीपक कुमार व मनु सिंह के जमीनी विवाद तथा वार्ड नम्बर 16 के भरत प्रसाद व पूनम देवी के बीच जमीनी विवाद की सुनवाई की गयी है।मौके पर रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रामगढ़वा।रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणिभूषण कुमार सिंह रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान व पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के नेतृत्व में थानों के परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में परिवादियों द्बारा अपना परियाद दायर किया गया। जिसमें रामगढ़वा थाना अंतर्गत पांच फरियादी व पलनवा थाने से एक फरियादी की सुनवाई की गई। रामगढ़वा थाना से परिवादी( 1)प्रयाग महतो प्रतिवादी श्यामानंद महतो, (2) जितेंद्र यादव, प्रतिवादी जगनाथ यादव,(3)मंतोष महतो प्रतिवादी संदीप कुमार(4)वागेश्वरी पांडेय प्रतिवादी कुन्दन पांडेय,(5)अशोक राऊत प्रतिवादी राम अयोध्या पासवान तथा पलनवा थाना से (1)नागेंद्र राऊत प्रतिवादी भनू राऊत ने परिवाद दायर किया। भूमी विवाद मामलों में सभी परिवादियों को नोटिस निर्गत कर अगले शनिवार को बुलाया गया हैं। उक्त खबर की पृष्टि की जानकारी अंचलाधिकारी मणिभूषण सिंह ने दी हैं।

उधर,छौड़ादानो में डीसीएलआर राम दुलार राम की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!