Saturday, September 21

नेपाल के बैंक से करोड़ो निकालने वाले पांच चीनी नागरिक गिरफ्तार,विभिन्न बैंकों की एटीएम सेवा ठप्प


काठमांडू।( vor desk )।नकली वीजा कार्ड प्रयोग व बैंकों के सर्वर को हैक कर नेपाली बैंकों से करोड़ो रुपैयां लूटने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार पांचों चीनी नागरिक हैं।इन्हें शनिवार को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
बताया गया है कि शनिबार को दरबार मार्ग स्थित नबील बैंक से नकली वीजा कार्ड का प्रयोग कर पैसा निकालते वक्त एक चिनी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । उसी के सहयोग से गिरोह में शामिल अन्य 4 चीनी नागरिकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार होनेवाले चीनी नागरिक की पहचान 35 वर्षीय चेन विन विन, 32 वर्षीय झु लियाङ आङ, 30 वर्षीय क्यु याङयिङ, 40 वर्षीय लु जियालिङ, 29 वर्षीय लिन जिनमिङ के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि बैंकिङ प्रणाली को हैक कर 5 करोड़ रुपये चोरी की चर्चा तेज हुई। लेकिन राष्ट्र बैंक ने स्पष्ट किया है कि 1करोड 68 लाख 54 हजार रुपैयां बैंकिङ प्रणाली से गायब हो गया है ।इस क्रम में पुलिस ने चिनियां नागरिक से 1 करोड 26 लाख 45 हजार नेपाली रुपैयां भी बरामद किया है । साथ ही अन्य विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया है ।
बैंकों से रुपैयां चोरी होने के कारण इधर नेपाल राष्ट्र बैंक ने बैंकर्सो के साथ अकास्मिक बैठक आयोजित की गई। । राष्ट्र बैंक के डिपुटी गभर्नर चिन्तामणि शिवाकोटी ने कहा है कि नकली एटीएम से पैसा निकाले के कारण ही यह बैठक बुलाया गया है ।

एटीएम बन्द:इस घटना से नेपाल में विभिन्न बैंकों के एटीएम बन्द हो गए।चर्चा रही कि बैंकों के सर्वर से छेड़छाड़ कर रुपया निकाला गया।सूचना के मुताबिक,इस तथ्य की सूचना के बाद अधिकांश बैंक के एटीएम सेवा अनिश्चितकाल के लिये बन्द कर दिया गया है । एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाने के कारण सेवाग्राही मुश्किल में पड रहे हैं । खबर के अनुसार इस काम में चीन का नागरिक सक्रिय है | ये चाइनीज नागरिक अब छुप छुप कर अपराधिक काम कर रहें हैं। आये दिन इस तरह की घटनाओं के लिए बिहारियों का नाम लगाया जाता था। लेकिन इस धंधा में चाइनीज भी संलग्न हैं।नेपाल राष्ट्र बैंक ने एनआईसी एसिया और प्रभु बैंक के एटीएम सर्भर डाउन होने का पुष्टि किया है । प्रवक्ता लक्ष्मी प्रपन्न निरौला ने बताया कि इस सम्बन्ध में और बैंक में भी समस्या आया है और उसके समाधान का प्रयास जारी है ।

प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार एटीएम से अनधिकृत रुप में पैसा निकालने वाला गिरोह ने बैंकिङ प्रणाली को ह्याक कर लिया है जिसके कारण एटीएम नहीं चल पा रहा है ।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विदेशियों को नेपाल में एटीएम जालसाजी में गिरफ्तार किया गया।

2017 में एटीएम के पोखरा से पैसे चुराने के आरोप में दो बुल्गारियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह, मोल्दोवन नागरिकों को उसी साल एटीएम कार्ड हैक करने और बैंक ग्राहकों के खातों से पैसे चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!