Saturday, October 5

आदापुर की नव निर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी व उप प्रमुख महम्मद असलम ने किया शपथ ग्रहण, हर्ष का माहौल!

रक्सौल/आदापुर।(vor desk )।आदापुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी व उपप्रमुख मो.असलम निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।उनके निर्वाचित होते ही इस पद को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया।वहीं,निर्विरोध रूप से प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव से एक सकरात्मक संदेश गया।समिति सदस्यों ने मिल जुल कर प्रखण्ड- पँचायत का संकल्प दुहराया।

गौरतलब है कि चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के बीच प्रखण्ड के कुल 23 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में से किसी ने भी इनके विरोध में नामजदगी के पर्चे नही डाले।ततपश्चात दोनों को सदन में ही शपथ ग्रहण के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुश्री आरती ने निर्वाचित घोषित कर दिया।उसके बाद समर्थकों के बीच प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी।

एक लंबे अरसे बाद उक्त घराने के ही स्व. शिवचन्द्र प्रसाद यादव आदापुर के प्रखंड प्रमुख के घराने की बहू को यह जिम्मेदारी मिली है।नवनिर्वाचित प्रमुख बिहार सरकार में मंत्री रहे रामविचार राय की पुत्री व पूर्व पंसस सरोज यादव की धर्मपत्नी है।इस अंकगणितीय जोड़-तोड़ में मुख्य भूमिका निभानेवाले जदयू के पूर्व विधायक सह राज्यमंत्री श्यामबिहारी प्रसाद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोनों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय व सामाजिक समरसता की जीत है।इसे जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से पंसस सोनी देवी व मो.असलम को यह जिम्मेदारी  मिली है।उम्मीद है कि ये लोग जनपेक्षा पर खरा उतरेंगे।वही कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रीत राय ने इन्हें आदापुर प्रखण्ड के त्वरित विकास के लिए नए कीर्तिमान आयाम गढ़ने का प्रतीक बताया,जबकि कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने इसे सामाजिक न्याय की जीत करार दिया।वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी ने कहा कि सामाजिक समन्वय के साथ प्रखण्ड क्षेत्र के त्वरित विकास के लिए सर्वदलीय समर्थन ने इस कामयाबी को हासिल करने में महती भूमिका निभाई है।उम्मीद है ये पंचायत प्रतिनिधि जनता के ईच्छा के प्रति क्षेत्रीय विकास में महती भूमिका निभागेंगे।मौके राजद नेता सह मुखिया रामएकबाल राय ने पंसस को धन्यवाद देते हुए उन्हें आपसी सामंजस्य के साथ क्षेत्रीय विकास के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने का सुझाव दिया।

मौके पर जदयू के पूर्व विधायक श्यामबिहारी प्रसाद,कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रीत राय,कांग्रेस नेता  रामबाबू यादव, अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी,अनिल दूब,मो.अब्दुल्लाह अंसारी,मुखिया मो.जाफर अली,सफी अहमद,जितेंद्र सिंह,पन्नालाल प्रसाद,अली अख्तर,अमजद अंसारी,नुरुल्लाह खान,महेन्द्र यादव,बच्चा पासवान,अजित कुमार,मुकेश ठाकुर,सुनीता देवी,अजीत कुमार,सफी अहमद,बिग्गू मुखिया,त्रिलोकी यादव,चन्दन गुप्ता,प्रिंस कुमार,विक्रम गुप्ता,प्रमोद यादव सहित अन्य भी शामिल थे।( रिपोर्ट:एम.राम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!