Saturday, October 5

रक्सौल:बीजेपी सांसद डॉ0 संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया बीएसएनएल के फाइबर नेट सेवा का उद्घाटन!

रक्सौल।(vor desk)।डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार संकल्पित है।हर घर ,हर व्यक्ति को सोशल मीडिया से जोड़ने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के फाइबर नेट सेवा का शुभारंभ किया गया है।आने वाले दिनों में बीएसएनएल की हाइब्रिड 5 जी सेवा चालू हो जाएगी।ऊक्त बातें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को कही।

इससे पहले रक्सौल स्थित बीएसएनएल भारत फाइबर ऑप्टिकल फ्रेंचाइजी ‘नेटवर्ल्ड’ का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर सांसद श्री जायसवाल नेटवर्ल्ड के बहुत सारे प्लानो के संदर्भ में जायजा लिया। जिसके अंतर्गत 449 रु में30 एमबीपीएस 749रु में 100एमबीपीएस 599रु में 60 एमबीपीएस डाटा सेवा सुविधा प्रदान किया जा रहा है। जिसकी स्पीड आम नेटवर्कों की तुलना 200 एमबीपीएस हाई स्पीड है।

वहीं उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित दूरसंचार रक्सौल के उप मंडल अभियंता आशिष कुमार ने बताया की नेटवर्ल्ड फ्रेंचाइजी द्वारा बीएसएनएल ftth सेवा उपलब्ध कराया गया है जिसमे हाई स्पीड नेट द्वारा टीवी मोबाइल वाईफाई कम्प्यूटर चलाया जा सकता है। इस सुविधा के माध्यम से व्यापारिक शैक्षणिक सरकारी व निजी दफ्तरो घरेलू छात्रों सहित आमजन भी लाभाँवित हो सकेंगे। इसका सुविधा लेने के लिये महदेवा मार्केट स्थित फ्रेंचाइजी होल्डर कृष्ण कुमार पप्पु ने भी बताया कि अन्य नेट कम्पनीयो की अपेक्षा बेहतर सुविधा देने का हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।

भाजपा नेता सह बीएसएनएल तथा पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरसीसीयू सदस्य राकेश जायसवाल ने इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक बार फिर उपभोक्ताओं की पहली पसंद बीएसएनएल बनेगी।

इस मौके पर नेटवर्ल्ड संचालक कृष्ण कुमार पप्पू ने फूल माला पहना व बुके दे कर स्वागत किया ।

इस मौके पर सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,सचिव राज कुमार गुप्ता,जद यू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,एनयूजेआई के रक्सौल अनुमण्डल संयोजक विपिन कुशवाहा, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह,भाजपा के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार,भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष दुबे,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,नगर पार्षद रवि गुप्ता,भाजपा अनुसूचित जन जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओम ठाकुर,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमसुदीन आलम,भाजपा नेता उदय सिंह,राजकिशोर ठाकुर,कमलेश कुमार,राम विनय सिंह ,पूर्व मुखिया अजय पटेल,पंडित अजय उपाध्याय,समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान,गोविंद मरोदिया,बिट्टू कुमार,नरेंद्र कुमार,विक्रम गुप्ता,सन्दीप कुमार, मोनू स्वामी,रंजीत मेहता,सुबोध गुप्ता,राहुल कुमार,रवी गोयल,कन्हैया कुमार,सोनू अहमद,राकेश कुमार ,मनोज गुप्ता,पुरुषोत्तम कुमार,आर्यन शानू समेत नेटवर्ल्ड के राजन कुमार दास,विकास कुमार,सूरज कुमार,बादल कुमार,रवी कुमार,आदि शामिल थे।(रिपोर्ट:अनुज कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!