Saturday, October 5

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने भारत को मजबूत व विकसित बनाया:प्रमोद सिन्हा

रक्सौल।(vor desk)।भाजपा की रक्सौल नगर कमिटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती का कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया सरार्फ ने की।

इस मौके पर बताया गया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज के ही दिन यानी 25 दिसंबर 1924 को जन्म हुआ था।
अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। अटल जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि उनका राजनीतिक करियर भी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा है। तीन बार पीएम का पद संभालने वाले अटल सबसे पहले साल 1996 में पीएम के पद पर काबीज हुए। लेकिन संख्या बल नहीं होने के कारण यह सरकार महज 13 दिनों में गिर गई. इसके बाद उन्होंने साल 1998 में पीएम पद संभाला ,लेकिन एक बार फिर 13 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई। इसके बाद उन्होंने साल 1999 में इस पद को एक बार फिर संभाला। उस वक्त 13 दलों की गठबंधन सरकार और वाजपेयी अपने कार्यकाल के पांच साल पूरा करने में सफल रहें।

उनकी जयंती के मौके पर पूर्व पीएम अटल जी को याद करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा जी ने कहा, ” अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं।उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।उनके विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”
किसानों के लिए केसीसी, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, अंत्योदय व अन्नपूर्णा जैसे योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री काल में शुरू किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाने तथा समझाने को कहा।
युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुशवाहा ने कहा- मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से अलंकृत आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा रक्सौल के संगठन जिलाध्यक्ष बरुण सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि एक साधारण परिवार से बाहर निकलकर देश की सेवा करके एक इतिहास बनाया, जिसे सदियों तक याद किया जाएगा।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगत जी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मराज शाह , नगर महामंत्री कमलेश कुमार, रवि गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला ई० प्रवीर रंजन, भाजयुमो जिला मंत्री विजय कुशवाहा, अति पिछड़ा मोर्चा के नगर संयोजक जमुना प्रसाद, विद्यार्थी परिषद के प्रशांत कुमार, राकेश कुशवाहा, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोती बैठा,अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक ओम ठाकुर, दिप्पू श्रीवास्तव, संजय सिंह, जितेंद्र ठाकुर, कमल साह, रामविनय सिंह, लक्ष्मीनारायणपुर ‘लड्डू ‘ संजय कुमार , सुरेश चौहान ,, छोटू प्रसाद, राजेश आर्य, प्रवीण सिंह,, रणवीर सिंह, महिला मोर्चा से विजय लक्ष्मी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक रीता देवी आदि के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!