Saturday, October 5

सड़क निर्माण के क्रम में जाम से लोग परेशान,एसडीओ का कराया गया ध्यानाकर्षण!

रक्सौल।(vor desk)। शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कारण केवल एक साइड में आवागमन चालू है, जिससे जाम की समस्या बढ़ गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने आज इस समस्या से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया। साथ ही रक्सौलवासियों के नाम एक अपील भी जारी की। उक्त अपील में डॉ. शलभ ने कहा है कि लंबे समय के बाद मेन रोड का निर्माण कार्य आरंभ हुआ है। अभी पश्चिम साइड का निर्माण कार्य चल रहा है। गाड़ियों के आवागमन के लिए केवल पूरब साइड की सड़क उपलब्ध है। केवल एक साइड की सड़क चालू रहने के कारण दिन में भयानक जाम की स्थिति बन जाती है। इस जाम में अन्य गाड़ियों के साथ स्कूल बस और एम्बुलेंस भी घण्टों फंसे रहते हैं। उन्होंने आगे कहा है कि हमारा दायित्व बनता है कि पूरब साइड की सड़क पर अपने घर या दुकान के सामने कोई भी ऐसा सामान न रखें जिससे सड़क का अतिक्रमण होता हो या आवागमन प्रभावित होता हो। सड़क पर बांस बल्ला, टायर, होर्डिंग या अन्य सामान पड़ा हो तो कृपया हटा लें। सड़क पर जहाँ तहाँ बाइक भी न लगाएं। सड़क को पूरी तरह खाली रखें। जिम्मेदार नागरिक बनकर आवागमन को सुचारू बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि लोगों को परेशानी भी न हो और निर्माण कार्य भी जल्द पूरा हो सके।
डॉ. शलभ ने बताया है कि इस सड़क को पीक्यूसी बनना है, जिसमें डोवेल बार के साथ टाई बार लगाना होता है। डॉवेल बार गोल स्टील बार होते हैं, जिन्हें दो कंक्रीट स्लैब के बीच रखा जाता है ताकि लोड दो स्लैब के बीच ट्रांसफर हो जाए और एक्सपेंशन होने से भी सड़क को क्षति न पहुंचे। नहर चौक से बाटा चौक तक की सड़क के बीच में 1.5 मीटर चौड़े डिवाइडर का निर्माण होना है। डिवाइडर के दोनों तरफ 5.5 मीटर चौड़ी पीक्यूसी सड़क और 750 एमएम x 900 एमएम नाले का निर्माण किया जाना है। डॉ. शलभ ने सभी नगरवासियों से सड़क को पूरी तरह खाली रखकर आवागमन को सुचारू रखने और डीपीआर के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इस पर ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!