Sunday, October 6

पंचायत चुनाव:अंतिम दिन रक्सौल में नामांकन के लिए मची रही होड़!

जिला परिषद सदस्य पद के लिए 12 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
रक्सौल ( vor desk)। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए रक्सौल एवं रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1, 2 , 3 एवं 4 से कुल बारह अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसकी जानकारी आरओ सह एसडीओ आरती ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन रक्सौल प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1 से सुरेश प्रसाद एवं क्षेत्र संख्या 2 से अमरुल नेशा एवं सुबासनी देवी, रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 3 से अनिता देवी एवं कलावती देवी तथा क्षेत्र संख्या 4 से चांदनी देवी, रीता देवी, शलमा खातुन, अमना बेगम, काली देवी, गीता देवी एवं दीपमाला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अंतिम दिन रक्सौल में 169 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
रक्सौल ( vor desk)। प्रखंड में ग्यारहवें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 169 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए 20 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 81, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 10 एवं पंच पद के लिए 44 सहित कुल 169 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।

13 पंचायतों में कुल 1762 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

रक्सौल।(vor desk) । आगामी 12 दिसम्बर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए 18 नवम्बर से नामांकन जारी है,जो 24 नवम्बर तक चला।
निर्वाची पदाधिकारी संदीप सौरभ के मुताबिक,अब तक ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में कुल 935 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है, जिसमें 487 पुरुष व 448 महिला उम्मीदवार शामिल है। ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 92 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा है, जिसमें 40 पुरुष व 52 महिला उम्मीदवार है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 108 उम्मीदवारों में 57 पुरुष व 51 महिला उम्मीदवार शामिल है। वहीं ग्राम कचहरी सरपंच के लिए कुल कुल 83 उम्मीदवारों में 36 पुरुष व 47 महिला उम्मीदवार शामिल है। जबकि पंच पद के लिए कुल 375 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जिनमें 183 पुरुष व 192 महिला उम्मीदवार शामिल है। इस प्रकार नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1762 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। जिनमें 892 पुरुष व 870 महिला उम्मीदवार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!