Sunday, October 6

रक्सौल:प्रथम दिन 271 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामजदगी के पर्चे


रक्सौल ( vor desk)। ग्यारहवें चरण के तहत रक्सौल प्रखण्ड 12 दिसंबर 2021 को होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 271 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए है।इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही।वहीं,कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन पर जोर दिया गया।इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामगढ़वा से चार और रक्सौल से तीन लोगों ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन किया।रक्सौल क्षेत्र संख्या 1से पंटोका निवासी श्याम प्रवेश कुमार,सहदेवा निवासी महबूब आलम, क्षेत्र संख्या 2 रक्सौल से कौड़ीहार निवासी मंजू शाह की पत्नी सुनिता देवी तथा रामगढ़वा क्षेत्र संख्या 3 से जैतापुर निवासी खुशबुन नेशा, पखनहिया निवासी नजबून नेसा, रामगढ़वा क्षेत्र संख्या 4 से बिसम्भरापुर आमोदेई निवासी नसीमा खातुन,बेला निवासी समीमा खातुन ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया


निर्वाची पदाधिकारी सन्दीप सौरभ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन मुखिया पद के लिए धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत से तबस्सुम आरा एवं तनजिला खातुन, नोनेयाडीह पंचायत से पानमति देवी, परसौना तपसी पंचायत से समीमुल नेशा, सुंदरम देवी, नन्हे तारा, एमामुल नेशा, किरण देवी, पूजा देवी एवं हरदिया पंचायत से अजीजुल रहमान, कबीर आलम एवं महताब मियां तथा हरनाही से म0 खालिद सहित चौदह अभियर्थियों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।

इसमें महिलाओं की संख्या 10 और पुरुष की संख्या 4 है,पंचायत सदस्य पद पर कुल 163 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें पुरुष 79 और महिलाओं की संख्या 84 है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें पुरुषों की संख्या 8 और महिलाओं की संख्या 10 है।सरपंच पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।जिसमें 7 पुरुष और 12 महिला प्रत्याशी शामिल है।पंच पद के लिए कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।जिसमें 28 पुरुष और 29 महिला शामिल है


इस तरह कुल 271 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!