Saturday, September 21

स्वच्छ रक्सौल के आंदोलनकारियों का दावा-वायदे के बाद भी नही पहुचे सांसद!

स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का

आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी!

रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जारी रहा।इस दौरान उनके स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट दर्ज की गई। रक्सौल पीएचसी के चिकित्सक डॉ0 मुराद आलम ने स्वास्थ्य स्थिति की जांच भी की।उनका प्लस रेट 90/60 था।बीपी 80 था।मेडिकल टीम ने तुरंत लिक्विड लेने की आवश्यकता जताई है।
इधर, आंदोलनकारियों में इस बात से रोष देखा गया कि सांसद डॉ0 संजय जायसवाल वायदे के बाद भी आंदोलनरत रणजीत सिंह से मिलने नही पहुचे।स्वच्छ रक्सौल के अमलेश श्रीवास्तव,ओम कुमार, पवन तिवारी ,श्रवण कुमार आदि ने कहा कि रणजीत सिंह और सांसद से मोबाइल पर हुई बात चित में सांसद ने आश्वासन दिया था कि वे रक्सौल पहुचेंगे तो मिलेंगे।लेकिन,वे नही आये।उन्होंने कहा कि आखिर हमारा आंदोलन रक्सौल के लिए है।बावजूद उपेक्षा की जा रही है।हम लगातार आवाज उठा रहे हैं ।लेकिन,वर्षो से चली आ रही समस्याओं पर टाल मटोल चल रहा है।हम चाहते हैं कि 14 सूत्री मांग को पूर्ण कराया जाए।
उधर,भाजयूमो के सदस्यता मेला में पहुचे भाजपा के मुख्य सचेतक व सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने ओवर ब्रिज ,आइसीपी संचालन व जाम की समस्या को ले कर संसद में आवाज उठाई है।ओवरब्रिज का निर्माण इसलिये रुका हुआ है कि बिहार सरकार एनओसी नही दे रही।रेलवे की ओर से मंजूरी व फंड आवंटित कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि मुख्य पथ पर जाम से निजात हेतु लाइट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्य पथ से रेलवे होते आइसीपी सड़क का टेंडर हो गया है।नहर सड़क का टेंडर प्रक्रिया जारी है।उन्होंने कहा कि सभी सड़को का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।रक्सौल की सभी समस्या के समाधान की पहल चल रही है।सांसद ने कहा कि रक्सौल के जन समस्या के निदान के लिए मैं संकल्पित हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!