Sunday, November 24

विधायक द्वारा कैशर-ए- हिन्द बाँध और फसल क्षति का निरीक्षण कर कटाव निरोधक कार्य कराने एवं फसल क्षति देने की अनुशंसा


रक्सौल ।( vor desk )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रक्सौल डी०सी०एल०आर० रामदुलार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार के साथ रक्सौल प्रखण्ड अंतर्गत आने वाला कैशर ए हिन्द बाँध, गाद, तिलावे नदी और नेपाल से आने वाली सभी छोटी बड़ी नदियों के द्वारा हो रहे कटाव एवं लगातार पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश के पानी से क्षेत्रीय नदियों के उफनने से हुए जल जमाव के कारण फसल क्षति का निरीक्षण किया गया।

श्री सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन को केसरे हिन्द बाँध का और स्थानीय नदियों के बढ़ते जल स्तर से हो रहे कटाव से बचाने के लिए तुरंत कटाव रोधक कार्य करने का आदेश भी दिया।

लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रखण्ड के सभी पंचायतों मे हुए जलजमाव से फसल पूरी तरह से नष्ट हो गए और अब नये फसल लगाना भी संभव नही हो पायेगा, ऐसी स्थिति पूरे रक्सौल प्रखण्ड को फसल क्षति देने की घोषणा करने हेतु पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से अनुशंसा किया।

मौके पर पूर्व भेलाही मुखिया अजय पटेल, पुरन्द्रा मुखिया आलोक नट, मुखिया सुबोध कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, इंग्राशन पटेल, हरि सिंह, मोती बैठा, मृत्युंजय सिंह, सोनेलाल साह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!