रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय जनता दल के रक्सौल स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के 25 वें जयंती को रजत जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे युवा राजद पूर्वी चंपारण के पूर्व जिला अध्यक्ष हामिद रजा “राजू” एवं पार्टी के सम्मानित नेता प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम युवा राजद अध्यक्ष सैफुल आजम ,युवा राजद नगर अध्यक्ष राज शर्मा,प्रदेश महासचिव ब्यवसायिक प्रकोष्ट मदन गुप्ता,प्रदेश महासचिव ब्यवसायिक प्रकोष्ठ हीरालाल साह,प्रखण्ड अध्यक्ष ब्यवसायिक प्रकोष्ट मुकेश गुप्ता,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अबरार अंसारी,प्रखण्ड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ट मुन्ना यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ट दिनेश राम ने 25 पौंड का केक काटकर लालू यादव के नारों के साथ मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हामिद रजा “राजू” ने कहा लालू यादव जी ने आज से 25 साल पहले पार्टी की नींव 5 जुलाई 1997 को लोहिया कर्पूरी के सिद्धांतों पर चलते हुए आगे बढ़ाने के लिए और सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए रखा था। लालू जी के विचार धारा को आज भी आदरणीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के सभी सिपाही आगे लेकर बढ़ रहे हैं और आज भी यह संकल्प लिया लालू जी के विचारों पर चलते हुए पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और समाज में अंतिम पायदान के लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे। प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम और युवा राजद अध्यक्ष सैफुल आजम ने संयुक्त रूप से कहा लालू जी के विचारधारा को मानते हुए हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे हम सत्ता के लिए नहीं लोगों के अधिकार के लिए उन्हें उनका हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे और जब तक उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता हमारी लड़ाई जारी रहेगी मौके पर युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म, प्रखण्ड मिडीया प्रभारी सोनु साह, प्रखण्ड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मुना कुमार यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष अनुसुचीत जाती दिनेश राम, नगर अध्यक्ष राज शर्मा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष अबरार अंसारी,इरफान आलम, उमर अंसारी सेराज अहमद अहमद, बिट्टु सिंह,अखिलेश गुप्ता, झूलन पटेल,विद्यानन्द यादव,मुन्ना कुमार,दयानन्द कुमार,परवेज आलम,नसीर आलम,राजू यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।