रक्सौल।( vor desk )। पूरे देश में रक्सौल नगर परिषद ने वह कर दिखाया जिसके लिए पूरा देश चिंतित है।आज प्रशासन तथा आम जनता के सहयोग से रक्सौल नगर परिषद को 100% कोरोना से वैक्सीनेटेड शहर घोषित किया गया।विभिन्न संस्थाओं के सहयोग के साथ साथ “रामेश्वर लाल गोविंद प्रसाद मस्करा चेरिटेबल ट्रस्ट”के साथियों ने चलंत वैक्सीन वाहन के सहयोग से रविवार को रक्सौल मेन रोड़ के फुटकर व्यपारियो, ठेला चालक, रिक्शा चालक, फल सब्जी विक्रेता, मोटरसायकिल मिस्त्री, आदि के दुकान पर पहुचकर उनको वैक्सीन लगाया।आज रोड पर के सभी दुकानदारों से हाथ जोड़कर नम्रतापूर्वक वैक्सीन लगाने की अपील टीम द्वारा की गई।
टीम के मुकुल आनंद दास, रोहित कुशवाहा, सुबोध कुमार, पप्पू कुमार, नुरुल होदा, आदि ने प्रेरित किया।पीएचसी की मेडिकल टीम ने डॉ महम्मद सुल्तान के नेतृत्व में वैक्सीन देने की प्रक्रिया को पूरा किया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रक्सौल पुलिस प्रशासन की गश्ती वाहन भी चलन्त वाहन के साथ थी तथा रोड पर चलने वाले ई रिक्शा चालकों को रोककर उन्हें वैक्सीन दिया। चलंत वैक्सीनशन वाहन पर मस्करा ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से 140 लोगों को टिका दिया गया।ट्रस्ट के संचालक रवि मस्करा ने रक्सौल नगर को सूबे में टिकाकरण में नम्बर वन बनाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों समेत आमजन को धन्यवाद दिया।