रक्सौल ।( vor desk )।रविवार को स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद ने उन्हें याद किया ।एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भारत विकास परिषद रक्सौल के बैनर तले यह कार्यक्रम रुप बहार परिसर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में वन्देमातरम गीत के बाद स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा -सुमन अर्पित किया गया
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ. सच्चिदानन्द पटेल ने कार्यक्रम में शामिल हो अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की ।इस मौके पर डॉ. पटेल ने स्वामी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गहन प्रकाश डाला तथा उन्होंने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक हैं ।स्वामी जी ने यह दिखा दिया कि बड़ा कार्य करने के लिए लम्बी आयु की जरूरत नहीं है। वे युवाओं के लिए आदर्श हैं तथा युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर स्वयं अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए । वहीं परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को सही मार्ग दिखाया है और उन्हें उसी मार्ग पर चलना चाहिए
तभी भारत विश्व गुरु के रुप में प्रतिष्ठित हो सकता है । वहीं संस्कार संयोजक एवं संगठन संयोजक सुनील कुमार एवं नीतेश सिंह ने स्वामी विवेकानंद को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम मन वचन एवं कर्म से उनके सिद्धांतों एवं आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए सतत् प्रयत्नशील रह़ें । इस मौके पर परिषद के सचिव उमेश सिकारिया, वित्त सचिव सीताराम गोयल, सुनील कुमार, अजय कुमार, नीतेश कुमार , मनोज सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ.प्रो. अनिल कुमार, कमल मस्करा, विकास कुमार, शिवपूजन प्रसाद, भैरव गुप्ता, संतोष गुप्ता पूर्व प्रमुख पप्पू प्रमुख ,सुरेश धनोठिया, डॉ. महम्मद अव्वास एवं द्वारिका सर्राफ, पन्नालाल प्रसाद एवं ध्रुव सर्राफ आदि उपस्थित रहे ।