Saturday, September 21

पीएसए के शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 101 बच्चे व 25 विभूति!

रक्सौल।( Vor desk )।शिक्षा एक प्रकाश है जिसको उदारता पूर्वक शिक्षक बांटते हैं। और शिक्षकों की सदा मनसा रहती है कि हम शिक्षक गण जिस उंचाई को प्राप्त नहीं कर सके उससे भी बड़ी उंचाई को हमारे बच्चे प्राप्त करें,यह शिक्षकों की दयालुता का परिचायक है। उक्त बातें पीएसए द्वारा आयोजित शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने पुरानी पोखरा अवस्थित मंच से कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सबको नहीं सभी में कुछ तो है सभी में जरा उन पर भी नजर कर जो जीते हैं कुछ कमी में। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय उप निदेशक त्रिभुज प्रमंडल बृजेश कुमार ओझा ने कहा कि आज शिक्षा जगत में जो भी प्रगति परिलक्षित हो रही है उसमें प्राइवेट स्कूलों के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। बच्चों के भविष्य निर्माण में विभिन्न विधाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। जैसे अभिभाषण, नृत्य, संगीत, गायन तथा खेल इत्यादि। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों की भूमिका इसमें अग्रणी होती है। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद प्रो.डा. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिकता एवं भोग वाद की संस्कृति ने शिक्षा क्षेत्र के आयामों को लगभग समाप्त कर दिया है।पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस प्रकार के समारोह के द्वारा अध्यापकों, छात्रों एवं शिक्षा प्रेमियों को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। समारोह के दौरान विगत दिनों प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चंपारण के द्वारा ली गई सामान्य ज्ञान व गणित की प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले 121 छात्र छात्राओं को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रक्सौल अनुमंडल के 25 विभूतियों को फूल की माला पहनाकर , प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, सेवानिवृत्त आरडीडी ब्रजेश कुमार ओझा,आर्मी के से.नि.सूबेदार मेजर व उड़ीसा पुलिस कमांडेंट भैरव कुशवाहा, पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता, पन्नालाल प्रसाद, पूर्णिमा भारती, प्रो. किरण बाला, रामाशीष प्रसाद गुप्ता, मो. अब्दुल्लाह, पीएसए के जिलाध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव संतोष कुमार रौशन, कोषध्यक्ष अभय कुमार मिश्र,प्रो. डा.अनिल कुमार सिन्हा आदि लोगों ने ज्योति से ज्योति जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो संगीत के धुन पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उद्घाटनोंपरांत आरएसपी मेमोरियल हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर के सौजन्य से आगत अतिथियों को फूल की माला पहनाकर प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो.पृथ्वी चन्द्र गुप्ता के पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता ने अपने पिता जी के नाम से प्रति वर्ष पीएसए के 2 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर पुरस्कृत करेंगे। इस मंच से उन्होंने उस पुरस्कार की घोषणा करते हुए आज शिक्षा दो शिक्षाविदों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिसमें प्रो.किरण बाला तथा भिलाही के रंजीत कुमार शामिल हैं। उक्त कार्यक्रम में बच्चों को मुर्गी दाना फैक्ट्री के मालिक राम आशीष गुप्ता के द्वारा नगद राशि, संभावना के द्वारा पानी का बोतल सहित अन्य व्यवस्था की गई थी। वहीं प्रमोद पाव भाजी मयूर गली रक्सौल के द्वारा नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर न्यू पशुपति विद्यालय रक्सौल, अनुपम संस्कार भारती, फेथ एकेडमी, एसआरएम स्कूल,जेपी स्कूल, संत मैरिज स्कूल , आदर्श शिशु शिक्षालय तथा एम. के. मिशन हाई स्कूल रामगढ़वा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। मौके पर धीरज बाजपेई, राजेश्वर चौरसिया ,रवीन्द्र कुमार मिश्र, कामेश्वर पांडे,मनोज कुमार चौरसिया, दिनेश पांडे, जवाहर केसरी ,राज कुमार प्रसाद, शाइमन सर तथा एनजीएम स्कूल भेलाही के निदेशक साहित्य विद्यालय के निदेशक, शिक्षक ,शिक्षिका एवं सैकड़ों की तादाद में बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!