केंद्रीय मंत्री गडकरी व राधामोहन ने किया अपील-मोदी सरकार बनाये,डॉ0 संजय को जिताये!
रक्सौल।(vor desk )।केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह सोमवार की दोपहर रक्सौल पहुचे।इस दौरान उन्होंने ‘सड़क परिवहन से बिहार समृद्ध के नारे ‘के साथ 505 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राज मार्ग की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।इसमे चिर प्रतीक्षित ‘राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 28 ए ( आईसीपी लिंक रोड सहित) पिपराकोठी -मोतिहारी -रक्सौल तक 69 किलो मीटर सड़क’ का शिलान्यास किया गया।इस सड़क को 527 डी व एशियन राज मार्ग के रूप में जाना जाता है।भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ( सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय,भारत सरकार ) द्वारा आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ।इस अवसर पर
28 बी के छपवा से मिसरौली तक 40 किलो मीटर लंबा दो लेन चौड़ीकरण 171.40 करोड़ का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल,राज्य सभा के पूर्व सांसद साबिर अली,पूर्व मंत्री रेणु देवी,विजय गुप्ता,श्याम बिहारी प्रसाद,वीरेंद्र कुशवाहा,जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य प्रमोद सिन्हा,नगर परिषद के उप सभापति काशी नाथ प्रसाद,समेत भाजपा नेता प्रमोद शंकर सिंह,डॉ प्रो0 अनिल सिन्हा,ई0 जितेंद्र कुमार,मनीष दुबे, अशोक पांडे,गुड्डू सिंह,प्रदीप सर्राफ,मदन प्रसाद,रिंकी गुप्ता,प्रवीर रंजन,शम्शुद्दीन अन्य मौजूद थे।बता दे कि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी व राधा मोहन सिंह हेलीकॉप्टर से 3 बज कर 30 मिनट पर रक्सौल पहुचे।इस अवसर पर उनका खूब स्वागत हुआ।एनडीए नेताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया।कार्यक्र्म में अनामिका पुजारी ने मंच संचालन किया।इस अवसर पर नेपाली सांसद ओम प्रकाश शर्मा ,बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष गोपाल केडिया ,नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैध समेत माधव लाल राजपाल, रविन्द्र कुमार वर्णवाल,अनिल कुमार अग्रवाल आदि की टीम ने मंत्री द्वय को मोमेंट प्रदान कर दोशाला ओढा कर सम्मानित किया।व एक ज्ञापन सौंपा।तथा सड़क शिलान्यास के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।