Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

भेलाही में कच्छा बनियान गैंग के डकैती का  सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एसपी ने गठित किया डकैती निरोधक दल,बरामद बम किया गया निष्क्रिय

भेलाही में कच्छा बनियान गैंग के डकैती का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एसपी ने गठित किया डकैती निरोधक दल,बरामद बम किया गया निष्क्रिय

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*,भेलाही में पुलिस ने बरामद किया बम के अवशेष,कारतूस,गैस कटर,सिलेंडर आदि,जांच जारी *महदेवा स्थित पोखरा में बरामद बम को मुजफ्फरपुर से पहुंचे बम डिस्पोजल दस्ता ने किया डिस्पोजरक्सौल।(vor desk)। वर्ष 2001-2002में सीमा क्षेत्र में नेपाली डकैतो के वारदातो और अपहरण की घटनाओं पर तब अंकुश लग गई थी,जब भारत नेपाल सीमा पर अटल सरकार ने एस एस बी की तैनाती की थी।इस बार जब कच्चा बनियान गिरोह का आतंक सीमा क्षेत्र में बढ़ा है और लगातार डकैती हो रही है,ऐसे में एसएसबी की अकर्मण्यता और विफलता चर्चा का विषय बन गई है।ग्रामीण बीस पच्चीस वर्ष पहले की डकैती के दहशत और इसके बचने के लिए रात जग्गा की कहानी को सुना रहे हैं और उसे याद कर एक बार फिर सिहर रहे हैं कि पता नही अगला निशाना कौन हो..! इधर,बिहार पुलिस ने इस डकैती की वारदात को चुनौती के रूप में लिया है।पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेष कुमार मिश...
भेलाही में ‘कच्छा बनियान गैंग’ने व्यापारी के घर फिर की भीषण डकैती,पुलिस से मुठभेड़ के बीच डकैत नेपाल फरार!

भेलाही में ‘कच्छा बनियान गैंग’ने व्यापारी के घर फिर की भीषण डकैती,पुलिस से मुठभेड़ के बीच डकैत नेपाल फरार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*नेपाल सीमा से कोई एक किलो मीटर की दूरी पर है भेलाही बाजार,डकैती के बाद डकैत भाग निकले नेपाल रक्सौल।(vor desk)।बिहार पुलिस को चुनौती देते हुए नेपाल सीमा पर अवस्थित रक्सौल प्रखंड के भेलाही बाजार में व्यवसाई धनंजय गुप्ता के यहां कच्छा बनियान गैंग ने बुधवार की देर रात्रि करीब 1बजे भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया।इस दौरान करीब पन्द्रह लाख रुपए नकदी समेत स्वर्ण ,चांदी के आभूषण और घर के कीमती सामानों के साथ 50 लाख से ज्यादा की संपति लूट ली।डकैत 50से ज्यादा की संख्या में हथियार बंद थे और कच्छा बनियान पहने थे।डकैती की सूचना पर पहुंची भेलाही ओपी पुलिस टीम ने  जब मोर्चा संभाला तो दोहरा भिड़ंत हो गई। डकैतो ने बम बारी और फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी जबाबी करवाई करते हुए करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की।लेकिन,डकैत घर के दिवालो और पेड़ की ओट में छुप कर बम विस्फोट और फायरिंग करते रहे और फिर ...
सीएम नीतीश ने सीमावर्ती रक्सौल में जिस महादेवा पोखरा का किया था दीदार,उसी पोखरा में मिला एक झोला बम!

सीएम नीतीश ने सीमावर्ती रक्सौल में जिस महादेवा पोखरा का किया था दीदार,उसी पोखरा में मिला एक झोला बम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*डकैती करने आए गिरोह की इलाके को दहलाने की थी योजना,उन्हीं के द्वारा बम छुपा कर रखने की आशंका *बम मिलने की सूचना पर एसएसबी के अधिकारियों को झेलना पड़ा आक्रोश रक्सौल । (Vor desk)।सीमावर्ती रक्सौल के नोनेयाडिह पंचायत के महदेवा में सोमवार को व्यवसाई सह कृषक अरुण सिंह के घर हुई भीषण डकैती की घटना के बाद महदेवा पोखरा के पास बुधवार को बम बरामद किया गया है।इस सूचना से हड़कंप रहा।आशंका है कि डकैती के दौरान इलाके को बम विस्फोट से दहलाने की योजना थी। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल की सीमा से एकदम करीब एक झोले में रखे गये बम को जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूत्रों के मुताबिक,पोखरा में मछली मारने गए मछूवारो ने जाल फेंका,तो ,पैर और जाल में एक झोला फंसा मिला।झोला निकालते ही सभी के होश फाख्ता हो गए,क्योंकि,झोले के अंदर काले रंग के डिब्बे में करीब आठ से दस पीस बम थ...
पंटोका मिडिल स्कूल के छात्रों ने लिखा पीएम मोदी को सामूहिक पत्र, कहा..मोदी अंकल,बना दीजिए रक्सौल में ओवर ब्रिज!

पंटोका मिडिल स्कूल के छात्रों ने लिखा पीएम मोदी को सामूहिक पत्र, कहा..मोदी अंकल,बना दीजिए रक्सौल में ओवर ब्रिज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के पनटोका गांव के राजकीय मध्य विद्यालय के छात्रों ने रक्सौल में ओवरब्रिज की समस्या से निजात पाने के लिए सामूहिक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजित सिंह के पहल पर आयोजित इस अभियान में उक्त विद्यालय के सैकड़ों छात्र –छात्राओं ने पोस्ट कार्ड पर अपनी समस्याओं को लेकर पीएम को पत्र भेजा।उक्त पत्र में छात्रों ने खुलासा किया है कि रक्सौल शहर में आवागमन के लिए स्टेशन के दोनों ओर स्थित समपार संख्या –33 व 34 एक समस्या बन गया है।दोनों समपारो पर ओवरब्रिज नही होने से बाइक,चारपहिया वाहनों,स्कूली बस,एंबुलेंस के साथ सामान्य आवाजाही घंटों बाधित रहती है।जाम में फंसे स्कूली बच्चे या बीमार लोग पानी के लिए बिलबिला उठते है।कभी कभी रेलवे ढाला के जाम में फंसे मरीज ससमय अस्पताल नही पहुंचने के अभाव में मौत को गले लगा लेते है।गर्भवती महिलाओं को दुर्दशा द...
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान पार्षद प्रो0 डॉ0वीरेंद्र नारायण यादव का महागठबंधन ने किया नागरिक अभिनंदन

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान पार्षद प्रो0 डॉ0वीरेंद्र नारायण यादव का महागठबंधन ने किया नागरिक अभिनंदन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)। बुधवार को शहर के हजारीमल+2 उच्च विद्यालय के सभागार में महागठबंधन के द्वारा सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 के नवनिर्वाचित विधान पार्षद प्रो डॉ विरेन्द्र नारायण यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी महेश अग्रवाल ने किया।विधान पार्षद प्रो डॉ विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि सारण और चम्पारण की गौरवशाली इतिहास है जहां महान विद्वान क्रांतिकारी पंडित राहुल सांकृत्यायन, जयप्रकाश नारायण, महात्मा गांधी की कर्मभूमि, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी जैसे महापुरुषों की यह भूमि है ।शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी अलख जगानी है जिससे चारण और चम्पारण का शिक्षा क्षेत्र का अंधेरा दूर हो सके।इसके लिए मेरा हर संभव प्रयास रहेगा।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि सारण और चम्पारण के सभी मतदाताओं को साधुवाद एवं धन्...
रक्सौल के महदेवा में कच्छा बनियान गैंग ने हथियार के बल पर दिया भीषण डकैती को अंजाम,करीब 50लाख की संपति लूटी

रक्सौल के महदेवा में कच्छा बनियान गैंग ने हथियार के बल पर दिया भीषण डकैती को अंजाम,करीब 50लाख की संपति लूटी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*सुशासन बाबू के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह के चचेरे भाई अरुण सिंह के घर हुई है डकैती, रंग में पड़ा भंग *नव पद्स्थापित डीएसपी धीरेंद्र कुमार के पद भार संभालते ही हुई भीषण डकैती की घटना,पुलिस के लिए खुली चुनौती रक्सौल।(vor desk)। नेपाल सीमा से लगे पूर्वी चंपारण के रक्सौल प्रखंड के महदेवा गांव में सशस्त्र अपराधियो ने बंदूक की नोक पर भीषण डकैती की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली।घटना स्थानीय प्रमुख व्यवसाई सह कृषक अरुण सिंह के आवास पर बीती रात्रि करीब बारह बजे घटित हुई।सूत्रों के मुताबिक,घटना में करीब डेढ़ दर्जन हथियार बंद अपराधी शामिल थे।इस घटना में आभूषण,नकदी,कीमती समान समेत करीब पचास लाख की संपति लूटे जाने की सूचना है।इलाके में हुई इस भीषण डकैती की घटना में अपराधी करीब डेढ़ घंटे तक तांडव मचाते रहे।लेकिन,परिजनों और ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौ...
रक्सौल एसडीओ रवि कांत सिन्हा ने किया पद भार ग्रहण, कहा रक्सौल का होगा सर्वांगीण विकास,विधि व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता!’

रक्सौल एसडीओ रवि कांत सिन्हा ने किया पद भार ग्रहण, कहा रक्सौल का होगा सर्वांगीण विकास,विधि व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता!’

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) रक्सौल में नव पदस्थापित एसडीओ रविकांत सिन्हा ने सोमवार को पद भार ग्रहण कर लिया।इस मौके पर उन्हें बुके दे कर स्वागत किया गया।मौके पर निवर्तमान एसडीयो सुश्री आरती मौजूद रही। योगदान करने के बाद उन्होंने कहा कि रक्सौल अनुमंडल में विधि व्यवस्था कायम रखने के साथ शांति सौहार्द बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि रक्सौल का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। बॉर्डर डेवेलपमेंट स्कीम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के विकास की पहल होगी। सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नही की जायेगी। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी समेत अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी- कर्मी मौजूद रहे। बता दे कि तेज तर्रार अधिकारी माने जाने वाले श्री सिन्हा इससे पहले भागलपुर में ड...
रक्सौल एसडीएम सुश्री आरती को दी गई भावभीनी विदाई

रक्सौल एसडीएम सुश्री आरती को दी गई भावभीनी विदाई

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल की निवर्तमान एसडीएम सुश्री आरती के स्थानांतरण के अवसर पर सोमवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। अब वे गया में वरीय उप समाहर्त्ता का पदभार संभालेंगी। उन्हें दोशाला, पुष्पगुच्छ और पशुपतिनाथ मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार एवं ब्रांड एम्बेसडर प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ ने संयुक्त रूप से उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस मौके पर डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में अधिकारियों का ट्रांसफर प्रोमोशन एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन कुछ अधिकारी अपनी कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा के बदौलत जनमानस के बीच अपनी गहरी पहचान छोड़ जाते हैं। रक्सौल की निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी उनमें एक हैं। उनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम उम्मीद करते हैं वे जहाँ भी रहेंगी अपनी कार्यकुशलता के बदौलत नए की...
डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह तीसरी बार बने भारत विकास परिषद  की रक्सौल इकाई के अध्यक्ष

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह तीसरी बार बने भारत विकास परिषद की रक्सौल इकाई के अध्यक्ष

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*लगातार तीसरी बार डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह चुने गए परिषद के अध्यक्ष*उमेश सिकारिया को सचिव तो कमल मस्करा ( सीए) वित्त सचिव का मिला दायित्व रक्सौल।(vor desk)। शहर के आर्यसमाज रोड स्थित मस्करा कॉम्प्लेक्स में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के दायित्वधारियों एवं सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ । बैठक में पूर्व से सर्वसम्मति से निर्वाचित अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया और वित्त सचिव कमल मस्करा ( सीए) के अलावा सत्र 2023-24 के लिए गठित कार्यकारिणी समिति में संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त, अवधेश सिंह, महेश अग्रवाल व विशेष आमंत्रित संरक्षक डॉ.एस.के.सिंह तथा उपाध्यक्ष विजय कुमार साह , संयुक्त सचिव नीतेश कुमार सिंह, संगठन सचिव सुनील कुमार , संस्कार संयोजक सीताराम गोयलसेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद , पर्यावरण संयोजक प्रशांत कुमार सम्पर्क संयोजक सुनील कुमार तथा मीडिया...
इंडो नेपाल बॉर्डर मीटिंग में बारा जिला में होने वाले उप चुनाव को ले कर बॉर्डर सील करने का निर्णय,’हैप्पी बॉर्डर’ बनाने का संकल्प!

इंडो नेपाल बॉर्डर मीटिंग में बारा जिला में होने वाले उप चुनाव को ले कर बॉर्डर सील करने का निर्णय,’हैप्पी बॉर्डर’ बनाने का संकल्प!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल(vor desk)।सीमा समन्वय समिति की बैठक शनिवार को वीरगंज आईसीपी में हुई।जिसमे बारा जिला में 23अप्रैल को होने वाले चुनाव को निर्विधन पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 72घंटे के लिए बॉर्डर सील करने का निर्णय हुआ।अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत पूर्वी चंपारण सीमा से लगे केवल बारा जिला का ही बॉर्डर सील होगा।परसा जिला के जिलाधिकारी हीरा प्रसाद रेगमी की अध्यक्षता में हुई बैठक मे क्रॉस बॉर्डर क्राइम,स्मगलिंग,ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने, नो मैन्स लैंड को अतिक्रमण मुक्त करने ,आपसी सहयोग समन्वय पर चर्चा हुई और मिल जुल कर बॉर्डर पर शांति सुरक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया गया। इधर, सीमावर्ती क्षेत्र में आम लोगों व व्यापारियों की समस्याओं के निदान को लेकर सीमा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ गहन चर्चा हुई।जिसमे इंडो नेपाल बॉर्डर को 'हैप्पी बॉर्डर' बनाने का संकल्प लिया गया।इस बैठक में रक्सौल एयर पोर्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!