Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

रामगढ़वा में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा 2023 का  हुआ आयोजन, सांसद ने कहा-‘ खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास !’

रामगढ़वा में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा 2023 का हुआ आयोजन, सांसद ने कहा-‘ खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास !’

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढवा।(vor desk)।रामगढ़वा के गणेश महावीर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा का भब्य आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन सांसद डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं नें दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसका मकसद क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सामने लाना और देश स्तर पर पहचान दिलाना । इस प्रतिस्पर्धा में रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं नें भाग लिया।प्रतिभागी खिलाडियों को इस स्पर्धा का टी शर्ट उपलब्ध कराया गया था। इसमें दौड़, कूद, कबड्डी और रस्सा कसी के आयोजन हुए। शामिल प्रतिभागी खिलाडियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल व प्रमाणपत्र दिया गया।इनको...
मानव बस्ती में घुस कर पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी करने वाले चित्ता को नेपाल वन विभाग की टीम ने पकड़ा

मानव बस्ती में घुस कर पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी करने वाले चित्ता को नेपाल वन विभाग की टीम ने पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज।( Vor desk)।जंगली जानवर भोजन की तलाश में मानव बस्ती का रुख कर रहे हैं।यह वाक्या नेपाल के सीमावर्ती परसा जिला के पोखरिया में बुधवार को सामने आया।हालाकि, जंगल से मानव बस्ती में आ कर हमला करने वाले चिता को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है और उसे परसा राष्ट्रीय निकुंज में वापस छोड़ दिया गया है। बता दे कि बुधवार को अहले सुबह चिता के आक्रमण में एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे।जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार अभियान के बाद चिता को देर शाम पकड़ा गया।इस बीच इलाके में हड़कंप और दहशत रहा।मिली जानकारी के मुताबिक,बुधवार की अहले सुबह जंगल से गेहूं के खेत होते सतवरिया स्थित ग्रामीण क्षेत्र में आए चिता ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। परसा जिला के आधाभार निकुंज कार्यालय के सूचना अधिकारी सूर्य खड़का ने बताया कि नियंत्रण में लिए गए चिता का उम्र पांच वर्ष है,,जो भोजन की ...
आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्सौल में मिनी मैराथन दौड़ आयोजित,दिव्यांग और थर्ड जेंडर ने भी लगाई दौड़!

आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्सौल में मिनी मैराथन दौड़ आयोजित,दिव्यांग और थर्ड जेंडर ने भी लगाई दौड़!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। आजादी के अमृत महोत्सव और बिहार दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन रक्सौल, डंकन अस्पताल के साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से गुरुवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत बाइपास रोड के आइके मॉडल स्कूल से की गयी।यहां से दो अलग-अलग वर्ग 5 किलोमीटर , 2 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ को एसडीओ आरती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में धावक इसमें शामिल हुए,जो 18वर्ष से 70वर्ष की उम्र के थे।इसके साथ ही, व्हील चेयर के सहारे चलने वाले आठ दिव्यांगों के बीच भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी।खास बात यह रही कि इसमें आठ थर्ड जेंडर भी शामिल हुए। आयोजन को संबोधित करते हुए एसडीओ आरती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी के अंदर नयी तरह की ऊर्जा का संचार होता है।दौड़ स्वास्थ्य और जी...
रक्सौल आर्य समाज का  त्रि दिवसीय 98 वाँ वार्षिकोत्सव धूम धाम से संपन्न,2025में  भव्य रूप से शताब्दी समारोह मनाने की घोषणा!

रक्सौल आर्य समाज का त्रि दिवसीय 98 वाँ वार्षिकोत्सव धूम धाम से संपन्न,2025में भव्य रूप से शताब्दी समारोह मनाने की घोषणा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आर्य समाज रक्सौल का तीन दिवसीय 98वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस कार्यक्रम में ऋग्वेदीय यज्ञ के साथ-साथ वेद सम्मेलन, आर्य महिला सम्मेलन, अध्यात्मिक सम्मेलन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन आदि विषयों पर आर्य जगत के विद्वानों एवं भजनोपदेशकों ने अपने उत्तम विचार समाज के समक्ष रखे।समापन समारोह में आर्यसमाज के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त,प्रधान ओम प्रकाश गुप्ता,मंत्री प्रो रामाशंकर प्रसाद,उप मंत्री ईश्वर चंद्र आर्य समेत पदाधिकारियो अलग अलग प्रांतों से आए उपदेशकों एवं आर्य समाज के प्रचारकों समेत समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वालों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।इस मौके पर वर्ष 2025में रक्सौल आर्य समाज का शताब्दी समारोह मनाने की घोषणा की गई। यूपी के मुजफ्फरनगर से आए शास्त्रार्थ महारथी योगेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जो लोग विद्वान, धर्मात्मा...
नेपाल के पीएम प्रचंड ने सदन में साबित किया बहुमत,अब आराम से चलेगी सरकार,मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

नेपाल के पीएम प्रचंड ने सदन में साबित किया बहुमत,अब आराम से चलेगी सरकार,मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
*नेपाल के पीएम प्रचंड ने बहुमत साबित करने के बाद कहा -'अब आराम से चलेगी सरकार!' *प्रचंड कैबिनेट के विस्तार की तैयारी,कांग्रेस 8 और माओवादी 5 मंत्रालय रखेगी,बाकी अन्य दलों को *नेपाल के उप राष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने लिया शपथ काठमांडू।(vor desk)।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। प्रचंड की पीएम की कुर्सी भी सही सलामत है। उन्होंने सोमवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया। सदन में उपस्थित कुल 262 सदस्यों में से नेपाल के पीएम के समर्थन में 172 वोट पड़े। 89 ने उनके विरोध में वोट किया और एक ने मतदान में भाग नहीं लिया। नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एमाले) और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) के सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद दहल को बहुमत साबित करना पड़ा। दहल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को नेपाली कांग्रेस, माओवादी के...
23 मार्च को रक्सौल में आयोजित होगी मिनी मैराथन, तैयारी को ले कर एसडीओ ने की समीक्षा बैठक!

23 मार्च को रक्सौल में आयोजित होगी मिनी मैराथन, तैयारी को ले कर एसडीओ ने की समीक्षा बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। ' रन एज वन 'के नारे के साथ बिहार दिवस के अवसर पर रक्सौल अनुमंडल प्रशासन  और डंकन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 मार्च को सुबह के साढ़े छह बजे से इंकलुसिव मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।इस मैराथन को सफल बनाने के लिए एसडीओ आरती के नेतृत्व में सोमवार को एक बैठक हुई,जिसमे तैयारी की समीक्षा हुई।विधि व्यवस्था के साथ सुरक्षित ढंग से इसे सफल बनाने की रणनीति बनी। बताया गया कि शहर के आईसीपी बाईपास रोड में संचालित आई के मॉडल स्कूल के पास से यह मैराथन आयोजित होगी।जो पांच किलो मीटर और दो किलो मीटर होगी।इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है,ताकि,ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी शरीक हो।इसमें दो सौ प्रतिभागी को शामिल करने का लक्ष्य है। एक टीम दो किलोमीटर तक दौड़ेगी और दूसरा टीम पांच किलोमीटर तक दौड़ेगी। आई के मॉडल विद्यालय से गम्हरिया के नवका टोला तक  दौड़ प्रस्तावित है...
श्यामपुर बाजार में व्यवसाई से अपराधियों ने मांगी  4लाख की रंगदारी,विधायक प्रमोद सिन्हा ने राज्य में विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल!

श्यामपुर बाजार में व्यवसाई से अपराधियों ने मांगी 4लाख की रंगदारी,विधायक प्रमोद सिन्हा ने राज्य में विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।स्थानीय श्यामपुर बाजार निवासी एक किराना व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने चार लाख रूपये की रंगदारी मांगी है।इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसाई मुकेश गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।इसमें बताया गया है कि गत दिनों अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल कर चार लाख रुपए रंगदारी मांगा है और नही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।इससे भयाक्रांत व्यवसाई मुकेश गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा कुशवाहा ने आदापुर पहुंच पुलिस और व्यवसायियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक की।इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कहा कि आदापुर के श्यामपुर बाजार में अपराधियों का बढ़ता हस्तक्षेप चिंता का विषय है।श्री सिन्हा ने विधि - व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार...
रक्सौल :’एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित,कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर बांधा शमां!

रक्सौल :’एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित,कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर बांधा शमां!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।देश के सैनिकों के कल्याणार्थ शनिवार की संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन शहर के पंकज सिनेमा हॉल में किया गया। रक्सौल अनुमंडल प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के गृह विभाग सेक्रेटरी राजेश वर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के गृह विभाग के सेक्रेटरी राजेश वर्मा, एसडीओ आरती, एएसपी चंद्र प्रकाश, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, एस एस बी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत खैरनार , एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ,यूनिसेफ के एसएमसी धर्मेंद्र कुमार,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह अनुमंडल दण्डाधिकारी भानु प्रकाश द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।      इस दौरान कला एवं संस्कृति विभाग पटना से आये कलाकार राजेश वर्मा के नेतृत्व में एंकर शशि सिन्हा, सिंगर ब्रजेश कु...
गणतंत्र नेपाल के तीसरे उप राष्ट्रपति बने पूर्व शिक्षक और मधेशी नेता राम सहाय यादव!

गणतंत्र नेपाल के तीसरे उप राष्ट्रपति बने पूर्व शिक्षक और मधेशी नेता राम सहाय यादव!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।।(vor desk)।नेपाल के मधेस क्षेत्र के नेता रामसहाय यादव शुक्रवार को देश के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए हैं।उन्होंने एक शिक्षक से उप राष्ट्रपति बनने का सफर तय किया है।श्री यादव को शालीन,ईमानदार और मधेशी हितों के लिए समर्पित नेता माना जाता है। नेपाल के आठ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन वाले उम्मीदवार रामसहाय यादव ने सीपीएन-यूएमएल की अष्ट लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा को हराया। नेपाल के उपराष्ट्रपति पद के लिए बहुमत से चुने गए जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के शीर्ष नेता और पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष राम सहाय प्रसाद यादव (52 वर्ष) बारा जिला के कलैया के रहने वाले हैं।उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद उन्होंने कहा है कि संविधान की रक्षा और पालन करने के साथ ही देश की एकता,समृद्धि और शांति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्य करेंगे। इससे पूर्व काठमांडू के...
अंबेडकर ज्ञान मंच ने मनाया बहुजन नायक कांशीराम का 88 वां जयंती समारोह !

अंबेडकर ज्ञान मंच ने मनाया बहुजन नायक कांशीराम का 88 वां जयंती समारोह !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)।प्रखंड के हरदिया पंचायत के रतनपुर गांव में अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में बुधवार को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का 88 वां जयंती समारोह रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,हरिनंदन पासवान,रविंद्र कुमार,ताराचंद राम ने संयुक्त रूप से केक काट उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।मंच के सदस्यों ने उनके जीवनी और संघर्षों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें बहुजन समाज के लोगों के लिए राजनैतिक प्रेरणा का श्रोत करार दिया। संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि सदियों से शोषित -पीड़ित व अभिवंचित वर्ग के लोगों के बीच राजनैतिक चेतना जागृत करनेवाले महापुरुष थे,जिन्होंने सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति आंदोलन की नींव रखी तथा संख्यानुपाती भागीदारी की आवाज देश में बुलंद किया।उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था के तहत शासन व प्रशासन में...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!