Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल निवासी बालिका पूजा कुमारी की बारा जिला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु,पांच घायल!

रक्सौल निवासी बालिका पूजा कुमारी की बारा जिला में सड़क दुर्घटना में मृत्यु,पांच घायल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बारा जिला में सड़क दुर्घटना में एक भारतीय बालिका की मौत हो गई है।इस घटना से परिजनो और मुहल्लेवासियों में कोहराम मच गया है। रक्सौल से बारा जिला के कलैया जा रहे एक टेंपू के पलटने से उक्त दुर्घटना हुई।रविवार को हुई इस दुर्घटना में रक्सौल की बालिका की मौत हो गई,जबकि,पांच लोग घायल हो गए।इसकी जानकारी बारा जिला के एसपी होविंद्र बोगटी ने दी।उन्होंने बताया कि नेपाली नंबर के टेंपू के अनियंत्रित होने से उक्त  दुर्घटना रविवार को  बारा जिला के फेटा स्थित भलूही बाजार में हुई।जिसमे बिहार के रक्सौल के कोईरिया टोला निवासी आदित्य श्रीवास्तव की  3वर्षीया पुत्री परी कुमारी की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि,पांच सवार घायल हो गए। सभी को वीरगंज के न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज जारी है।इसमें मृतका परी की मां पूजा श्रीवास्तव,दादी सीमा देवी,समेत रिश्तेदार जय देव वर्मा ...
मैट्रिक परीक्षा: रामगढवा के किसान पुत्र आयुष ने 476अंक ले कर हासिल किया सूबे में10वीं रैंक,भास्कर बना सेकंड जिला टॉपर!

मैट्रिक परीक्षा: रामगढवा के किसान पुत्र आयुष ने 476अंक ले कर हासिल किया सूबे में10वीं रैंक,भास्कर बना सेकंड जिला टॉपर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया।दसवीं बोर्ड का रिजल्ट पूर्वी चंपारण जिला के लिए भी खुशियां लेकर आया है।जिला स्कुल मोतिहारी के छात्र आयुष कुमार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दसवां रैंक लाया है।आयुष ने मैट्रिक बोर्ड में 476 नंबर लाया है।आयुष के पिता मनोज कुमार किसान हैं और दादा रामलाल ठाकुर होमगार्ड से रिटायर हुए हैं।आयुष की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय बनकट में हुई थी।जिस विद्यालय में आयुष के चाचा शशिभूषण कुमार शिक्षक थे।आयुष कुमार मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है।आयुष को बधाई देने वालों का उसके यहां तांता लगा हुआ है। आयुष ने बताया कि मेरा रिजल्ट टॉप टेन में आएगा।इसका मुझे पूरा विश्वास था।क्योंकि साल भर मैने काफी मेहनत की थी।अपनी लिखावट के अलावा हर विषय पर ध्यान दिया।मैंने सेल्फ स्टडी किया और स्कुल के शिक्षक...
एसएसबी की डीजी रश्मि शुक्ला ने किया रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण ,इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा और तस्करी नियंत्रण के लिए दिए कई निर्देश

एसएसबी की डीजी रश्मि शुक्ला ने किया रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण ,इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा और तस्करी नियंत्रण के लिए दिए कई निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक (डीजी) रश्मि शुक्ला (भा. पु. से.) ने शुक्रवार को रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा को ले कर कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रक्सौल के पंटोका स्थित सशस्त्र सीमा बल 47वी वाहिनी का भी निरीक्षण किया।जहां महानिदेशक का स्वागत 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल में गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ किया गया। उसके बाद महानिदेशक रश्मि शुक्ला द्वारा रक्सौल आईसीपी का दौरा किया गया एवं वहां से हो रहे आवागमन तथा सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस मह्त्वपूर्ण भ्रमण में उनके साथ पंकज कुमार दराड (भा.पु.से.), महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना, सुनील कुमार ध्यानी उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया भी उनके साथ उपस्थित रहे। इस दौरान 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा बीओपी धुपवाटोला मे सैनिक सम्मेलन का आयोजन किय...
एसएसबी( एएचटीयू)ने नाबालिग नेपाली लड़की को शातिर प्रेमी से बचाया

एसएसबी( एएचटीयू)ने नाबालिग नेपाली लड़की को शातिर प्रेमी से बचाया

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। एसएसबी( एएचटीयू)ने एक पीड़ित 16 वर्षीय नाबालिग नेपाली लड़की को रेस्क्यू किया है।उसे 3 व्यक्ति रक्सौल के पंटोका के रास्ते एसएसबी पोस्ट के पास से भारत में कहीं बड़े शहर में ले जाने की तैयारी में थे।इस बीच रेस्क्यू टीम सक्रिय हुई, जिसको देख दो लड़के नेपाल की तरफ भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक जावेद खान को पकड़ लिया गया। मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने जब जावेद खान ने पूछताछ की तो उसने बताया कि भागने वाला इरफ़ान अहमद और सलीम मियां नेपाल के रहने वाले थे। जावेद ने यह भी स्वीकार किया कि वो नाबालिग लड़की से शादी करने वाला था। उसने लड़की का नाम भी बदल दिया था।उसके बाद आफन्त नेपाल, बीरगंज की समन्वयक अधिकारी सुनीता सापकोटा के समक्ष काउंसिलिंग में नाबालिग लड़की ने बताया कि जावेद खान उसके पिताजी के होटल में आता था। वहीं जावेद...
रक्सौल में स्नातक के 571 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 51वोटरों ने किया मतदान

रक्सौल में स्नातक के 571 व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 51वोटरों ने किया मतदान

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड परिसर में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में दो अलग-अलग पद सारण स्नातक क्षेत्र व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव सुबह आठ बजे शुरू हुयी जो शाम के चार बजे तक चुनाव की प्रक्रिया जारी रही। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मनी कुमार वर्मा व चंद्रकांत सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है। चुनाव को लेकर दो बूथ बनाए गए थे। जिसमें पुरूष व महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सारण निर्वाचन में कुल 886 मतदाताओं में 571 वोट पड़े।इनमे 489 पुरुष और 82 महिला मतदाता शामिल हैं। वही शिक्षक निर्वाचन चुनाव में कुल 64 मतदाताओं में 51 मतदाताओं ने वोट दिया।इसमें 48 पुरुष और 3 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव के दौरान अधिकारियों व पुलिस बल की तै...
रामगढवा में पंचायत सचिव ने कमरे में फंदा लगा कर कर ली आत्म हत्या,एएसपी चंद्र प्रकाश ने शुरू की जांच!

रामगढवा में पंचायत सचिव ने कमरे में फंदा लगा कर कर ली आत्म हत्या,एएसपी चंद्र प्रकाश ने शुरू की जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/रामगढवा ।(vor desk)। रक्सौल अनुमंडल के रामगढवा में एक पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मी ने अपने कमरे में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिया है। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है।वहीं,सूचना मिलते ही रक्सौल के ए एसपी चंद्र प्रकाश ने पहुंच कर मामले की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।बताया गया है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान रह रहा था। पुलिस परिजनों को घटना की सूचना दे दिया है। मृतक रामगढ़वा में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। घटना गुरुवार की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक 30 वर्षीय संटू कुमार औरंगाबाद जिले के हसनपुर थाना के ढिढर गांव का रहने वाला है। छह माह पहले इसका रामगढ़वा प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर योगदान लिया था और वह मुरला पंचायत में कार्य कर रहा था। मृतक के भाई के अनुसार वह अपने नौकरी से संतु...
रामनवमी पर रक्सौल में भव्य शोभा यात्रा का हुआ आयोजन,गूंजता रहा एक ही नाम-‘जय श्री राम,जय श्री राम’!

रामनवमी पर रक्सौल में भव्य शोभा यात्रा का हुआ आयोजन,गूंजता रहा एक ही नाम-‘जय श्री राम,जय श्री राम’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रामनवमी का त्यौहार रक्सौल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।चैत्र नवरात्र के नवमी को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर लोग सुबह से पूजा की तैयारी में दिखाई दिए।वही दूसरी ओर रक्सौल में राम नवमी पूजा समिति की रक्सौल इकाई के तत्वाधान में श्री रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई,जिसमे पहली बार हजारों लोगों ने शिरकत किया। भक्ति मय माहौल और जय श्री राम के नारों के साथ यह शोभा यात्रा शहर के हजारी मल स्कूल से चलकर नहर रोड, ब्लॉक रोड, मेन रोड समेत शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया ,उपरांत,वापस पहुंच कर स्कूल में ही समापन हुआ। शोभायात्रा में श्री राम जानकी,लक्ष्मण और हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।शोभायात्रा के आगे आगे बाइक सवार हनुमान ध्वज लिए कार्यकर्ता जय श्रीराम के जयघोष करते हुए बढ़ रहे थे।राष्ट्रीय ध्वज लिए भी कुछ कार्यकर्ता इस शोभा यात्रा में शामिल दिखे। ...
सरिसवा नदी में प्रदूषण फैलाने वाले पांच फैक्ट्रियों को 15 लाख जुर्माना,एक सप्ताह में जुर्माना नही देने पर होगी कानूनी कारवाई

सरिसवा नदी में प्रदूषण फैलाने वाले पांच फैक्ट्रियों को 15 लाख जुर्माना,एक सप्ताह में जुर्माना नही देने पर होगी कानूनी कारवाई

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज महानगर पालिका प्रशासन ने सरिसवा नदी को कूड़े कचरे और रसायन गिरा कर प्रदूषित करने के आरोप में पांच फैक्ट्रियों पर  करवाई करते हुए 15 लाख रुपए जुर्माना किया है।मेयर राजेश मान सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र में यह वायदा किया था कि नदी को प्रदूषण मुक्त करेंगे।पद भार संभालने के बाद उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि  प्रदूषण फैलाने के दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री संचालको पर करवाईं होगी। इधर,सरिसवा नदी प्रदूषण समिति के अध्यक्ष और उप मेयर इम्तियाज अली के नेतृत्व में एक टीम वीरगंज औधोगिक कारिडोर का अनुगमन कर रही थी और दर्जन भर फैक्ट्री संचालकों को नोटिस भी किया था।चैती छठ के अवसर पर भी रवैए में सुधार नहीं होने पर जुर्माना की कारवाई की है। महानगर पालिका ने वीरगंज के महानगरपालिका-वार्ड 21में अवस्थित अवस्थित ग्लोबल लेदर उद्योग प्राइवेट लि. अर्निका प्र...
डेढ़  किलो चरस के साथ एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से नेपाली युवक को पकड़ा

डेढ़ किलो चरस के साथ एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से नेपाली युवक को पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 47वी बटालियन ने 1किलो 500ग्राम चरस बरामद किया है।साथ ही नेपाल के परसा जिला के जीतपुर मिलन चौक निवासी मोसाहेब देवान नामक बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि युवक को बॉर्डर पर जांच के क्रम में पकड़ा गया।वह नेपाल से तस्करी कर चरस की खेप को रक्सौल ला रहा था।उसे रक्सौल के महदेवा बोओपी की टीम ने पिलर संख्या 390/08से लगे अहिरवा टोला से पकड़ा।उन्होंने बताया कि मामले में अग्रतर करवाई करते हुए युवक को रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।जहां जांच पड़ताल और करवाई जारी है। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक कैरियर है,जिससे पूछ ताछ में मिले इनपुट पर आवश्यक कारवाई की जा रही है। ...
वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में ओपन हाउस फॉर कन्सुलर कार्यक्रम आयोजित,  अप्रवासी भारतीयों के समस्या का हुआ समाधान!

वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में ओपन हाउस फॉर कन्सुलर कार्यक्रम आयोजित, अप्रवासी भारतीयों के समस्या का हुआ समाधान!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।आजादी के अमृत महोत्सव पर नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा शनिवार को वाणिज्य दूतावास परिसर में पंद्रहवा ओपन हाउस फॉर कन्सुलर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल में रहने वाले पीडित भारतीय नागरिकों की समस्या  का समाधान करना था,जिसमे पीड़ितो ने कन्सुलर  के समक्ष अपनी समस्या को रखा ,,जिसका  समाधान हुआ।वीणा सती पेपर और स्टेशनरी, परवानीपुर जिला  बारा हुलास स्टिल इन्डस्ट्रिज लिमिटेड सिमरा,बजरंग इलेक्ट्रिक एण्ड फेब्रिकेट परवानीपुर,जोन डिरे जीतपुर सिमरा और स्क्रिन मारुती पेपर एण्ड केमिकल प्रा.लि बेलवा में कार्यरत भारतीय नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास में रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन नवीकरण सम्बन्धी शिकायत का समाधान किया। दुसरा ओपन कन्सुलर हाउस अगले महिना के अन्तिम शनिबार 29 अप्रैल 2023 को करने का निर्णय लिया गया। वाणिज्य दूतावास पर्सा, ब...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!