Friday, September 27

ब्रेकिंग न्यूज़

पत्रकार के निधन पर एनयूजेआई द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

पत्रकार के निधन पर एनयूजेआई द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*सभी हत्यारो की अबिलम्ब गिरफ्तार करने व मृतक के आश्रितों को 25 लाख मुवावजे देने की उठी मांग *पूरे प्रदेश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून : पत्रकार बिपिन कुशवाहा रक्सौल।(vor desk)।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई) बिहार रक्सौल अनुमंडल इकाई के तत्वाधान में रविवार को वाई एस रिसोर्ट रक्सौल के सभागार में दिवंगत पत्रकार बिमल कुमार यादव के आत्मा के शांति के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा की गई ।अररिया जिला के रानीगंज के पत्रकार बिमल कुमार यादव को पिछले दिनों अज्ञात अपराधियो ने घर पे गोली मारकर निर्मम हत्या कर दीं थी।इस घटना से पूरा पत्रकार समाज काफी आहत,मर्माहत व आक्रोशित है। कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी शब्दो मे निंदा की । एनयूजेआई रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने कहा कि लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार की हत्या काफी नि...
ट्रेन में मिली अनाथ बच्ची पाई गई एचआईवी संक्रमित,उचित इलाज के लिए मोतिहारी रेफर, महिला जवान की हो रही तारीफ

ट्रेन में मिली अनाथ बच्ची पाई गई एचआईवी संक्रमित,उचित इलाज के लिए मोतिहारी रेफर, महिला जवान की हो रही तारीफ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।ट्रेन में मिले एक अनाथ बालिका को देख कर लोगो के आंखों में आंसू आ गए। उससे भी ज्यादा पीड़ा तब हुई जब प्रारंभिक जांच में बालिका के एच आई वी पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।लोग पूछने लगे कि वे माता पिता कैसे थे,जो अपने फूल सी बेटी को लावारिश छोड़ गए।सरकार एच आई वी का निशुल्क इलाज भी करने की सुविधा दे रही है,तब ऐसी कौन सी मजबूरी थी,जो अपनी बेटी को यूं ही ट्रेन में छोड़ दिया। फिलहाल,बालिका को मोतिहारी सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच और इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की जांच में उक्त डेढ़ वर्षीय बालिका न केवल अस्वस्थ पाई गई,बल्कि,कुपोषित भी थी।जांच में एच आई वी पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे त्वरित इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।उन्होंने आशंका जताई की बच्ची के माता पिता भी संक्रमित...
आंध्र प्रदेश में हुए हादसे में मारे गए मजदूर के आश्रित को प्रदान की गई 2लाख रुपए अनुदान राशि!

आंध्र प्रदेश में हुए हादसे में मारे गए मजदूर के आश्रित को प्रदान की गई 2लाख रुपए अनुदान राशि!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कादरी जिले में हुए हादसे से पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा प्रखंड के एक श्रमिक की मृत्यु उपरांत श्रम संसाधन विभाग द्वारा यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर उक्त श्रमिक के निकटतम आश्रित को अनुदान राशि प्रदान की गई। मिली जानकारी के मुताबिक,श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत अनुदान की राशि रुपए दो लाख दिलाने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा स्वीकृति आदेश पर हस्ताक्षर किया गया और श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी द्वारा उक्त स्वीकृत आदेश की प्रति को स्वर्गीय होरिल यादव की पत्नी आरती कुमारी को सौंपा गया। ताकि मृत्य श्रमिक के परिवार वाले असहाय महसूस न करें। साथ ही बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत किसी भी प्रवासी श्रमिकों की मृत्...
11सितंबर से शुरू होगा सघन मिशन इंद्र धनुष,अभियान को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

11सितंबर से शुरू होगा सघन मिशन इंद्र धनुष,अभियान को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें आगामी माह में 11सितंबर से शुरु होनेवाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई । जिसकी अध्यक्षता डॉ. राजीव रंजन कुमार ने की।इस दौरान उन्होंने मिशन के तहत होने12रोगों से बचाव को ले कर होने वाले टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही टीकाकरण के लिए स्वयं रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करने की सुविधा की जानकारी दी और सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जारी किए गए यूवीन पोर्टल का डेमो दिखाया गया। जो टीकाकरण की तिथि एवं टीका के संबंध में दी गई मोबाइल नंबर पर जानकारी देगा। इसे लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बच्चे को देश के किसी भी गांव या शहर के टीकाकरण केंद्र पर संबंधित टीका दिलाया जा सकेगा।टिका लगने के बाद सर्टीफिकेट भी मिलेगा।इस म...
आदापुर में ट्रक पर लदे 450बोरी उसना चावल को प्रशासन ने लिया नियंत्रण में,सवाल उठा एसएफसी गोदाम के पास अवस्थित अरवा चावल वाले राइस मिल में ऊसना चावल कहां से आया?

आदापुर में ट्रक पर लदे 450बोरी उसना चावल को प्रशासन ने लिया नियंत्रण में,सवाल उठा एसएफसी गोदाम के पास अवस्थित अरवा चावल वाले राइस मिल में ऊसना चावल कहां से आया?

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।आदापुर के एक राइस मिल में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से एक ट्रक पर लदे 450 बोरी उसना चावल नियंत्रण में लिया गया है।यह राइस मिल प्रखंड मुख्यालय के पास ही अवस्थित है। मिली जानकारी के मुताबिक,शनिवार को उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा के नेतृत्व में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद पाते हुए एसडीओ श्री सिन्हा के निर्देश पर स्थानीय बीसीओ के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। बताया जाता है कि ऐसी सूचना मिली थी कि ब्लॉक मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम के सटे जगदम्बा राइस मिल अवस्थित है। जहां अरवा चावल की कुटाई होती है। परंतु यहां उसना चावल ट्रक पर लादकर कहीं अन्यत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। इस पर एसडीओ श्री सिन्हा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं राइस मिल पहुंचकर चावल लदे ट्रक को जब्त करते हुए स...
आदापुर के सिरिसिया माल के छात्र रमेश यादव  बने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सब इंस्पेक्टर,हर्ष

आदापुर के सिरिसिया माल के छात्र रमेश यादव बने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सब इंस्पेक्टर,हर्ष

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)। होनहार वीरवान के होत चिकने पात!उक्त कहावत को रमेश ने चरितार्थ कर दिखाया हैप्रखंड के सीमावर्ती गांव सिरिसिया माल गांव के एक किसान के पुत्र रमेश कुमार यादव ने प्रथम प्रयास में ही सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स की सब इंस्पेक्टर की फाइनल परीक्षा क्रैक किया है।यह पूर्वी चंपारण जिले के लिए भी एक कीर्तिमान है। बाईस वर्षीय छात्र रमेश कुमार यादव की इस सफलता से परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी काफी खुश हैं और उसे बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है। बताते है उसके पिता पारस प्रसाद यादव सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित एक लोक शिक्षक के रूप में वर्षो सरकार को योगदान दिए,लेकिन सरकार ने यह प्रोग्राम बंद कर दिया। तबसे बेरोजगारी के दंश के बीच स्नातक उत्तीर्ण पारस प्रसाद यादव खेतीबाड़ी को ही मुख्य पेशा बना लिया।लघु किसान होने के बाद भी तीन पुत्रों व एक पुत्री के पालन ...
आंध्र प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में रामगढ़वा के त्रिवेणी गांव के 3 मजदूरों की मौत,7 घायल!

आंध्र प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में रामगढ़वा के त्रिवेणी गांव के 3 मजदूरों की मौत,7 घायल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बिहार के तीन मजदूरों की आंध्र प्रदेश में मौत हो गई,जबकि,सात मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं।उक्त हादसा आंध्र अनंतपुर कादरी में हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक,भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा के त्रिवेणी गांव के तीन मजदूरों की मौत हो गई है।वहीं, सात मजदूर जख्मी हो गए है।स्थानीय प्रशासन ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन आंध्रप्रदेश के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। मिली जानकारी के अनुसार जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी गांव के दस मजदूर आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए थे।गांव का हीं एक ठेकेदार मजदूरों को अनंतपुर लेकर जा रहा था।सभी मजदूर पिकअप से जा रहे थे।उसी दौरान अनंतपुर के कादरी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिस घटना मे...
वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस सह अमृत महोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। भारतीय महावाणिज्यदूत नितेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया तथा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्र के नाम संदेश को पढ़ा।साथ ही महावाणिज्य दूत नितेश कुमार और मधेश प्रदेश के मुख्य मंत्री सरोज यादव के नेतृत्व में अतिथियों ने संयुक्त रूप से भारत नेपाल मैत्री के प्रतीक के रूप में गुब्बारा उड़ा कर मैत्री का संदेश दिया। वहीं, समारोह में रक्सौल के शारदा कला केंद्र समेत 15स्कूलो के छात्र -छात्राओं ने भारत के स्वाधीनता से जुड़े नृत्य तथा संगीत युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज यादव ने शुभकामना देते हुए कहा...
रक्सौल में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न, सांसद डॉ0संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

रक्सौल में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न, सांसद डॉ0संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस व झांकियों की धूम रही। खुशगवार मौसम में अल सुबह से ही शहर में चहल-पहल शुरू हो गई। इस दौरान शहर के विभिन्न शैक्षणिक, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व संघ-संस्थाओं द्वारा पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं व हर वर्ग के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। सांसद ने किया ध्वजारोहण चुनावी वर्ष में पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल रक्सौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मौजूद रहे।उन्होंने भाजपा कार्यालय में झंडोतोलन किया।वहीं, रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर लक्षुमणवा पंचायत के भलुअहिया और बहुआर्वा अनुसूचित जाति बस्ती में झंडोतोलन किया।तो,उन्हों...
रक्सौल से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करना मुख्य उद्देश्य:राजद नेता सुनील कुशवाहा

रक्सौल से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करना मुख्य उद्देश्य:राजद नेता सुनील कुशवाहा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित राजद अनुमंडलीय कार्यालय में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आज़म के अध्यक्षता मे राजद मे शामिल हुए रक्सौल के युवा समाजसेवी सुनील कुशवाहा का फूल माला ,अंगवस्त्र ओढाने के साथ ही मिठाई खिला कर अभिनन्दन किया गया। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने सर्व प्रथम उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सुनील कुशवाहा के पार्टी मे आने से नगर क्षेत्र मे पार्टी को मजबूती मिलेगी नगर संगठन धारदार होगा।वही प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा सुनील कुशवाहा का पार्टी में आने से अलग जोश आया है ।इनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।वही सुनील कुशवाहा ने कहा पार्टी अध्यक्ष लालू यादव जी समाजिक न्याय से प्रेरित होकर एंव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यो से प्रेरित होकर मैंने राजद का दामन थामा है। मेरा मुख्य उद्देश्य है रक्सौल से भाजपा का सफाया करना ।प्रदेश महासचिव सोमेशवर कुशवाह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!