Friday, September 27

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रसव में अवैध वसूली को ले कर जीएनएम और आशा में विवाद,जीएनएम के तमचा मारने पर गुस्साई आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन!

प्रसव में अवैध वसूली को ले कर जीएनएम और आशा में विवाद,जीएनएम के तमचा मारने पर गुस्साई आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली होने की सूचना सामने आ रही है।ताजा मामले में मरीजों के स्वजनों से रुपए उगाही का मामला तूल पकड़ गया है। हाल ही में प्रसव  के लिए गर्भवती महिला के परिजनों से पैसे मांगे जाने का विडियो भी वायरल हुआ था।अभी यह मामला थमा भी नही कि शुक्रवार को प्रसव के लिए पहुंची महिला के स्वजन से अवैध वसुली को लेकर आशा और ड्यूटी पर तैनात जीएनएम से विवाद हो गया।मामला तू-तू मैं-मैं शुरु हुआ।आरोप है कि जीएनएम ने आशा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आशा एवं प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं के स्वजनों के बीच बाताकही बढ़ती चली गई। फिर अस्पताल कर्मियों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है रक्सौल के कौड़ीहार भगवान पुर गांव की महिला निधि (30) (पति ...
आदापुर के लतिहनवा गांव में मध्यप्रदेश के बालक की पोखरा में डूबने से हुई मौत!

आदापुर के लतिहनवा गांव में मध्यप्रदेश के बालक की पोखरा में डूबने से हुई मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।आदापुर प्रखंड क्षेत्र के लतिहनवा गांव स्थित राम जानकी मठ परिसर में लगे मेले में पानी पूरी बेचने आए मध्यप्रदेश के भिंड निवासी एक दंपती के नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत हो गई है।ग्रामीणों के मुताबिक,शुक्रवार को लतिहनवा गांव स्थित राम जानकी मठ परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर महावीरी मेले का आयोजन किया गया था।इस मेले में छौड़ादानों छोटी बाजार से मध्य प्रदेश के भिंड निवासी लखपत कुशवाहा पानी पूरी (पुचका)बेचने गया।इसी दरम्यान उनका नौ वर्षीय पुत्र अनूप कुशवाहा भी मेला देखने चला गया।पानी पूरी बेचने में व्यस्त पिता ने जब कुछ देर के बाद बेटे को नही देखा तो परेशान हो काफी खोजबीन करने लगा।बावजूद,वह नही मिला और उसके गायब होने की सूचना सोशल मीडिया पर चलने लगी।किसी ने बताया कि  उक्त लड़का पोखरे के किनारे शौच करते देखा गया है।उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहु...
चीन द्वारा नेपाल के आतंरिक मामले में हस्तक्षेप और भारत नेपाल संबंध के विरुद्ध कुटिल रवैया अपनाने के विरोध में वीरगंज में विरोध प्रदर्शन

चीन द्वारा नेपाल के आतंरिक मामले में हस्तक्षेप और भारत नेपाल संबंध के विरुद्ध कुटिल रवैया अपनाने के विरोध में वीरगंज में विरोध प्रदर्शन

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज।(vor desk)।चीन द्वारा नेपाल के आतंरिक मामले में हस्तक्षेप और भारत नेपाल संबंध के विरुद्ध कुटिल रवैया अपनाने के विरोध में वीरगंज में विरोध प्रदर्शन करते हुए चाइना गो बैक का नारा लगाया गया।लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ,नेपाल(लोसपा) की परसा जिला इकाई द्वारा यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया और चेतावनी दी गई की चीन अपनी हरकतों से बाज आए।वीरगंज में विरोध जुलूस के बाद घंटाघर चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे नेपाल में चीनी राजदूत के खिलाफ नारेबाजी हुई। भारत नेपाल संबंध को बिगाड़ने और आंतरिक मामलो में दखल देने के रवैए की कड़ी निन्दा की गई।पार्टी के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झा के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में कहा गया कि भारत नेपाल संबंध के प्रति चीनी राजदूत की अभिव्यक्ति हेपहा प्रवृत्ति को दर्शाता है और यह कूट नीतिक मर्यादा के विपरीत है,जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता।ने...
सघन मिशन इंद्र धनुष टीका करण अभियान को सफल बनाने के लिए रक्सौल में जन जागरूकता रैली आयोजित!

सघन मिशन इंद्र धनुष टीका करण अभियान को सफल बनाने के लिए रक्सौल में जन जागरूकता रैली आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्सौल में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 0.5 के प्रथम चरण की शुरुआत 11सितंबर को होगी ,जो,14 सितंबर चलेगी। सितंबर,अक्टूबर और नवंबर में क्रमश तीन चरणों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान पूरा होगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों और एन सी सी जवानों ,धर्म गुरुओं की सहभागिता में जन जागरूकता रैली आयोजित की गई।रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने रैली का नेतृत्व किया।यह रैली अनुमंडल अस्पताल से निकल कर मुख्य पथ होते हुए नगर परिक्रमा के बाद वापस अस्पताल परिसर पहुंचा।इस दौरान एक भी बच्चा छूटे नही,सुरक्षा चक्र टूटे नहीं के नारे लगे।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव ने अपने संबोधन में कहा कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया...
भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान,मशाल जुलूस निकाल कर जद यू नेताओं ने जाति आधारित जनगणना के विरोध पर मोदी सरकार को चेताया !

भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान,मशाल जुलूस निकाल कर जद यू नेताओं ने जाति आधारित जनगणना के विरोध पर मोदी सरकार को चेताया !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)।शनिवार को बीजेपी के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पोल खोल अभियान का श्री गणेश हुआ। रक्सौल अनुमंडल मुख्यालय में जद यू के नेतागणों के द्वारा पोल खोल अभियान में शामिल होकर मशाल जुलूस निकाल गया और केंद्र सरकार विरूद्ध में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।चेताया गया की जाती आधारित जन गणना का विरोध केंद्र के मोदी सरकार को महंगा पड़ेगा। इस दौरान नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारे लगाए गए ।वही केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा जाति जनगणना के विरुद्ध में साजिश के तहत रूकवाने के बिषय को लेकर मोदी, अमित साह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।वही दुसरी तरफ देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी ,अन्य मुद्दों को लेकर जदयू के बैनर तले हाथों में मशाल जुलूस लेकर कोईरिया टोला के डा भीम राव अंबेडकर चौक से निकल कर रक्सौल मुख्य पथ,रेलवे स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गों में ...
पंस पति बच्चा पासवान हत्याकांड के विरोध में बन्द रहा श्यामपुर बाजार,लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने दूरभाष पर की मृतक के परिजनों से बात!

पंस पति बच्चा पासवान हत्याकांड के विरोध में बन्द रहा श्यामपुर बाजार,लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने दूरभाष पर की मृतक के परिजनों से बात!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/आदापुर ।(vor desk)।श्यामपुर के पंस पति बच्चा पासवान की बुधवार की सुबह गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में समर्थकों ने गुरुवार को बाजार की दुकानें बंद कराया और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की। सुबह के से दोपहर तक श्यामपुर बाजार की सभी दुकानें बंद रही। इधर हत्या मामले में गुरुवार की दोपहर तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना को आवेदन देने की प्रक्रिया जारी जारी रही। पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित किए जाने का किया दावा :पुलिस द्वारा बच्चा पासवान हत्या कांड का उद्भेदन शीघ्र ही करने का दावा किया जा रहा है।थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आलोक में अतिशीघ्र जांच की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं इस घटना में शामिल अपराधियों के नामों का खुलासा किये बगैर चिन्हित किये जाने की बात पुलिस सूत्रों के द्वारा बताते हुए जल्दी ही सच्चाई सामने लान...
सीएसपी संचालक द्वारा 2लाख12हजार के फर्जी लूट का केश दर्ज कराना पड़ा महंगा,फिल्मी स्क्रिप्ट तैयार करने वाले पति पत्नी हुए गिरफ्तार!

सीएसपी संचालक द्वारा 2लाख12हजार के फर्जी लूट का केश दर्ज कराना पड़ा महंगा,फिल्मी स्क्रिप्ट तैयार करने वाले पति पत्नी हुए गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।फर्जी लूट का स्क्रिप्ट तैयार कर सी एस पी संचालक द्वारा पुलिस केश कराना महंगा पड़ा।झूठ केश करने के आरोप में आरोपी पति पत्नी दोनो जेल की सलाखों में सजा काटेंगे।क्योंकि,रक्सौल पुलिस ने मामले की जांच में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। बता दे कि रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के हरनाही के रहने वाले सीएसपी संचालक को लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराना तब महंगा पड़ा,जब जांच में दम्पति द्वारा लूट का झूठा केस दर्ज कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया ।अपने प्रतिद्वन्दी दूसरे सीएसपी संचालक को फंसाने के नियत से दम्पति ने झुठा केस दर्ज कराया था।लेकिन दम्पति की चालाकी काम नहीं आई। मिली जानकारी के अनुसार हरनाही के रहने वाले रामविनय शर्मा और उनकी पत्नी अंतिमा कुमारी कटगेनवा चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी का संचालन करते हैं।जबकि उनको सीएसपी का लाइसें...
आदापुर में पंचायत समिति सद्स्या पति बच्चा पासवान हत्या कांड को ले हुआ विरोध प्रदर्शन, मामले को कर मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने किया स्पेशल टीम गठित

आदापुर में पंचायत समिति सद्स्या पति बच्चा पासवान हत्या कांड को ले हुआ विरोध प्रदर्शन, मामले को कर मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने किया स्पेशल टीम गठित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/आदापुर।पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत आदापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्या सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान ( 45 वर्ष)की बुधवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी।काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियार बन्द अपराधियो ने वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया है। शार्प सूटर की तरह उन्होंने सर में गोली मारी।जब वे गिर गए तो छाती और पेट गोली मारी गई।वारदात को ' फाइनल टच 'देने के बाद आश्वस्त हो कर तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।बताते हैं की हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है,हालाकि,पूरी सच्चाई पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आएगी। *हत्यारों के पीछे दौड़े लोग घटना के बाद हो हल्ला हो गया।अपराधी बाईक पर सवार हो भागने लगे।इस बीच वे बाइक स्लिप होने से सड़क पर गिर गए।सूत्रों के मुताबिक,ग्...
रक्सौल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को ले कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया भूमि निरीक्षण!

रक्सौल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को ले कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया भूमि निरीक्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। अब रक्सौल अनुमंडल मुख्यालय में शीघ्र ही व्यवहार न्यायालय की स्थापना के संकेत मिल रहे हैं।इसी कड़ी में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रक्सौल का दौरा किया।जिसमे व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर उन्होंने रक्सौल में अलग-अलग भू-खंड का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार,जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्वी चंपारण देवराज त्रिपाठी के द्वारा रक्सौल के हरदीया कोठी, लक्ष्मीपुर, पंटोका, प्रखंड कैंपस आदि इलाके में जमीन का अवलोकन किया गया। बताते चले कि रक्सौल में अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए 6 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन के द्वारा जिन जमीनों को चिन्हित किया गया है, उसका भौतिक निरीक्षक जिला जज के द्वारा किया गया। पूरे निरीक्षण के दौरान पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।लंबे समय से रक्सौल अ...
डीएम व एसपी ने रक्सौल में किया नव निर्मित नाका भवन का उद्घाटन,जाम की समस्या और अपराध नियंत्रण में मिलेगा सहयोग!

डीएम व एसपी ने रक्सौल में किया नव निर्मित नाका भवन का उद्घाटन,जाम की समस्या और अपराध नियंत्रण में मिलेगा सहयोग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटना व प्रतिदिन जाम की समस्या से निजात हेतु बेहतर यातायात प्रबंधन को लेकर कोईरिया टोला नहर चौक पर नाका थाना का उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा एसपी कांतेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बुधवार को किया गया। नाका थाना के उद्घाटन से बहुत हद तक अपराधियों पर लगाम व शहर में जाम की समस्या निजात मिलने की शहरवासियों की उम्मीद जग गई है। इस संबंध में एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि अपराधियों पर नजर रखा जा सके, अपराध पर अंकुश लग सके।इस नाका का उद्देश्य जाम से मुक्ति,अवैध व्यापार नियंत्रण,अपराध और नशीले पदार्थ की तस्करी- व्यापार पर नियंत्रण पाना है। वहीं जाम न लगे इसका प्रयास किया जायेगा। परंतु साथ में यह भी कहा कि इसमें सभी नागरिकों को साथ देना होगा। जब हम बाजार आते हैं तो उचित जगह पर पार्किंग करें, ट्रैफिक नि...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!