Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक , उपसभापति पुष्पा देवी ने उठाए कई सवाल

रक्सौल नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक , उपसभापति पुष्पा देवी ने उठाए कई सवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
•शहर की साफ सफाई से संबंधित सामग्रियों को खरीदने की रखी गई मांग रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल नगर परिषद के कार्यालय में सोमवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सभापति धूरपति देवी की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए । इस दौरान बैठक में उपसभापति पुष्पा देवी ने कई मसलो पर सवाल खड़े करते हुए लोक हित के मामले पर पहल की मांग की। उपसभापति पुष्पा देवी ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई हेतु अति आवश्यक समानों की खरीदी के लिए सशक्त स्थाई समिति पंजी में अंकित कर यथा शीघ्र खरीदारी सुनिश्चित करने की मांग की। कार्यपालक पदाधिकारी से 60 पीस हाथ ठेला, 5 पीस छोटा ट्रैक्टर के साथ टेलर, 2 पीस बॉबकॉट, 1 पीस छोटा जेसीबी, एक पीस गाड़ी सहित फॉगिंग मशीन, 20 हजार पीस छोटा डस्टबिन एवं पांच सौ पीस बड़ा डस्टबिन की जल्द खरीद की प्रक्रिया शुरू क...
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल जंक्शन  बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, एजेंसी ने किया सर्वे शुरू!

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, एजेंसी ने किया सर्वे शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जायेगा।यहां हवाई अड्डा की तरह सुविधा मिल सकेगी।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौलवासियो को यह सौगात मिलने जा रही है।इसको ले कर रेलवे द्वारा अधिकृत एजेंसी ने सर्वे और डिजाइन बनाने का काम शुरू कर दिया है। रक्सौल बॉर्डर टाउन है।इसके साथ ही रक्सौल से काठमांडू के लिए रेल मार्ग निर्माण की पहल चल रही है।जिसको देखते हुए भारत सरकार ने अमृत काल बजट में रक्सौल स्टेशन के विकास लिए राशि का प्रावधान किया है।जिसको ले कर आवश्यक कवायद शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,रविवार से पुणे के मोनार्च नामक एजेंसी की टीम  प्रारंभिक सर्वे के लिए काम शुरू किया है। मोनार्च के वरीय अभियंता मुकेश महाजन ने बताया की प्रारंभिक सर्वे शुरू की गई है।जिसके तहत नजरी नक्शा बनाने ,भूमि भवन की स्थिति ,रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया आदि के अधधतन स्थित और ...
ट्रक पर लदे 180किलो गांजा के साथ नेपाल पुलिस ने रक्सौल निवासी चालक को किया गिरफ्तार!

ट्रक पर लदे 180किलो गांजा के साथ नेपाल पुलिस ने रक्सौल निवासी चालक को किया गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारतीय नम्बर प्लेट लगे एक ट्रक पर लोड 180किलो गांजा के साथ एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने पकड़ा है। चितवन के एसपी रामेश्वर कार्की ने बताया की राप्ती नगरपालिका वार्ड–1 लोथर राजमार्ग में वीरगंज की ओर जा रहे एक ट्रक की पुलिस ने शक के आधार पर नियंत्रण में लिया। भारतीय नम्बर प्लेट बीआर 6जी 2128 नम्बर के ट्रक की जांच की गई,जिसमे क्याबिन में छुपा कर रखे गए 180किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बिहार के पूर्वी चम्पारण रक्सौल निवासी 30 वर्षीय कुन्दन पटेल के रूप में हुई है।कुल 116पैकेट में गांजा रखा था।जिसे भारत ले जाने की योजना थी।मामले में अग्रतर करवाई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ...
नेपाल जा रहे गैस कंटेनर से  रक्सौल बाईपास में डीजल की हुई लूट,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल !

नेपाल जा रहे गैस कंटेनर से रक्सौल बाईपास में डीजल की हुई लूट,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल के आईसीपी बाईपास रोड में आए दिन अपराधिक घटना घटित हो रही है।इसी बिच नेपाल जाने के लिए रक्सौल आईसीपी बाइपास रोड में खड़े एक गैस कंटेनर चालक से मारपीट कर तेल व नगद की लूट किये जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एनएल01जी-1353 नंबर के कंटेनर से उक्त घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित चालक ने बताया कि रात के समय चार बाइक पर आठ लोग आये और मारपीट कर नगद 3 हजार तथा 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली।इधर, सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह रक्सौल पुलिस की टीम भी मौके पर सुबह में पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।इस बारे में रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर निरज कुमार ने बताया कि मामले में किसी भी व्यक्ति के द्वारा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ...
14अप्रैल को विश्व ज्ञान दिवस सह संविधान निर्माता  डॉ0 अंबेडकर की जयंती मनाएगी अंबेडकर ज्ञान मंच,  घर-घर अम्बेडकर अभियान शुरू!

14अप्रैल को विश्व ज्ञान दिवस सह संविधान निर्माता डॉ0 अंबेडकर की जयंती मनाएगी अंबेडकर ज्ञान मंच, घर-घर अम्बेडकर अभियान शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। ( vor desk)।शहर के परेउआ मुहल्ले में शुक्रवार की शाम अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में आगामी 14अप्रैल को विश्व ज्ञान दिवस सह संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक घर – घर अम्बेडकर अभियान के तहत मनाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर उक्त तिथि को सुबह रक्सौल के अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पांजलि कार्यक्रम में सुबह एकत्रित होने के साथ ही उक्त तिथि की शाम दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में आगत अतिथियों के समक्ष स्थानीय लोगों ने परेउआ वार्ड संख्या –सत्रह में स्थित दलितों के सरकारी श्मशान को कतिपय तत्वों द्वारा अतिक्रमित कर अवैध तरीके से उसे बेचने का मुद्दा उठाया गया।लोगों ने कहा कि खाता संख्या दो,खेसरा संख्या –511 रकबा एक बीघा उन्नीस कट्ठा सरकारी परत...
रक्सौल में धूम- धाम से मना हनुमान जयंती,भजन कीर्तन पर झूमते रहे श्रद्धालु,हुआ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ !

रक्सौल में धूम- धाम से मना हनुमान जयंती,भजन कीर्तन पर झूमते रहे श्रद्धालु,हुआ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। हनुमान जयंती गुरुवार को को धूमधाम से मनाई गई। रक्सौल के सभी हनुमान मंदिर को जयंती पर गेंदा के फूल व मालाओं, झालरों ,गुब्बारा से भव्य तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर कही सुंदरकांड का पाठ तो कही कीर्तन भजन व अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। शहर के मुख्यपथ स्थित आबकारी थाना परिसर में अवस्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ 13 घण्टे की अखण्ड ज्योति व भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।यहां हर वर्ष हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही है।यहां जयंती पर गुरुवार की सन्ध्या से  ही उत्सवी माहौल था।जो गुरुवार को अहले सुबह सुंदरकांड के करीब तीन घण्टे के सस्वर पाठ के  साथ समाप्त हुआ,जिसमे विजय मिश्रा,उमाशंकर ठाकुर,जितेंद्र,संजय गुप्ता,रामजी शर्मा,जनार्दन शर्मा ने सक्रिय योगदान दिया। इसके बाद हनुमान चालीसा का भी पाठ कर विधि विधान से हवन किया गया। हनुमं...
रक्सौल – रामगढ़वा सड़क खंड पर  अलग अलग वाहन दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

रक्सौल – रामगढ़वा सड़क खंड पर अलग अलग वाहन दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/रामगढवा।(vor desk)। राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 577डी अंतर्गत रक्सौल सुगौली सड़क खंड में अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।वहीं,कुल पांच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की मध्य रात्रि नरीर गिर से रामगढवा में कॉपरेटिव कॉलेज के बीच रक्सौल से सुगौली की ओर जा रही एक कार संख्या बीआर 05 एटी 0621असंतुलित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमे कार सवार रंजीत कुमार की मौत हो गई।जिसकी पहचान तुरकौलिया थाना के जयसिंह पुर निवासी आसदेव प्रसाद के पुत्र के रूप में हुई।वहीं,तुरकौलिया के कवलपुर निवासी संजय यादव, कन्हाई सिंह,अभिषेक कुमार और धमेंद्र कुमार घायल हो गए।इसमें दो की स्थिति गंभीर बताई गई है।इसकी पुष्टि रामगढवा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, रक्सौल से रामगढवा सड़क खंड के बीच रिलायंस पेट्रोल...
रक्सौल एलआईसी ऑफिस में लगी आग:दो फायर ब्रिगेड वाहनों ने जन सहयोग से आग पर पाया काबू, क्षति का आकलन जारी!

रक्सौल एलआईसी ऑफिस में लगी आग:दो फायर ब्रिगेड वाहनों ने जन सहयोग से आग पर पाया काबू, क्षति का आकलन जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।सीमावर्ती रक्सौल के एयरपोर्ट रोड के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एलआईसी ऑफिस में गुरुवार की सुबह आग लग गई,जिसमे लाखो रुपए की क्षति पहुंची है। आग लगने के कारण ऑफिस में रखा सामान जल कर राख हो गया।फर्नीचर, अनेकों दस्तावेज आदि जल गए।इस मंजिल पर मीटिंग हॉल के साथ डेवलपमेंट ऑफिसर चेंबर ,एजेंट रूम और नव व्यापार शाखा मौजूद है।घटना के संबंध में बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह रक्सौल एलआईसी ऑफिस के तीसरे मंजिल में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद तीसरे मंजिल से उठ रहे धुआं को देख कर लोगों ने हल्ला किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ रही थी। इसी बीच गुमटी बंद हो गया। फायर के ड्राइवर ने गेट मैन से कह कर गुमटी खुलवाया।जिसके बाद फिर गुमटी खुली उसके बाद गाड़ी पहुंचा। एलआइसी ऑफिस का गेट बन्द था।बिल्...
रमेश रिजाल बने उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री, कहा -‘आर्थिक संकट से देश को उबारने के लिए उठाएंगे मजबूत कदम!’

रमेश रिजाल बने उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री, कहा -‘आर्थिक संकट से देश को उबारने के लिए उठाएंगे मजबूत कदम!’

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।विश्व मंच पर तीव्र आर्थिक विकास कर रहे अपने दोनो पड़ोसी भारत और चीन की आर्थिक समृद्धि से नेपाल को होने वाले लाभ  की पहल  होगी। निवेश को आकर्षित किया जाएगा।नेपाल सरकार आर्थिक विकास और प्रगति के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।उक्त बाते नेपाल के नव नियुक्त उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।परसा जिला के क्षेत्र संख्या 4से नेपाली कांग्रेस के सांसद सह मंत्री श्री रिजाल ने कहा कि देश में आर्थिक संकट को खत्म करने के लिए मजबूत कदम उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि व्यापार,उद्योग और आपूर्ति की व्यवस्था सहज और बेहतर बनाई जायेगी।बता दे की तीसरी बार निर्वाचित हुए सांसद श्री रिजाल के प्रचंड सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में मंत्री बनाएं जाने से परसा जिला में हर्ष व्याप्त है। ...
रक्सौल के लाल सन्नी ने ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर बिहार का नाम किया रौशन!

रक्सौल के लाल सन्नी ने ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर बिहार का नाम किया रौशन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।'होनहार वीरवान के होत चिकने पात!इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए रक्सौल की माटी के लाल सन्नी कुमार ने मध्य प्रदेश के देवास में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया है। रक्सौल के वार्ड 10आर्य समाज रोड निवासी सन्नी के पिता अनिल कुमार और मां रानी देवी ने बताया कि बचपन से उसे ताइक्वांडो खेल में के प्रति काफी रूची थी। जिस कारण उसका नाम मध्य प्रदेश के देवास स्थित एकेडमी में लिखाया गया था।वर्ष 2021-22 में हुए प्रतियोगिता में उसे सिल्वर मेडल मिला था।वहीं,2022-23 में सन्नी ने ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।सन्नी का कहना है कि उसकी तमन्ना और लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन शिप में स्थान बना कर देश का नाम ऊंचा करना है। सन्नी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालों में नगर पार्षद रवि गुप्ता समेत नीतेश कुमार, विवेक...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!