Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

4लाख 86हजारी रुपए नकली नेपाली नोट के साथ दो नेपाली नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

4लाख 86हजारी रुपए नकली नेपाली नोट के साथ दो नेपाली नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज पुलिस टीम ने दो नेपाली नागरिकों को 4लाख 86हजार रुपए जाली नोट के साथ हिरासत में लिया है।पकड़े गए दोनो लोगों की पहचान सर्लाही के गोडैता मधुबनी निवासी आनंद वर्धन सिंह और बारा जिला के परवानीपुर निवासी ओम प्रकाश साह के रूप में हुई हैं। इन्हे जनकपुर स्थित प्रादेशिक पुलिस कार्यालय और परसा जिला की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत पकड़ा है।दोनो भारतीय नंबर प्लेट वाले उजले रंग के एसकार्पियो संख्या बीआर 01 पीजी 6577 से बस पार्क से प्रतिमा चौक की ओर जा रहे थे। बरामद नोट नेपाली हैं,जिसमे 1000के 450पीस और 500दर का 72पीस नेपाली नोट यानी 4लाख 86हजार रुपया जाली नेपाली नोट शामिल हैं।वहीं,जांच में 1000 दर के 200पीस यानी दो लाख रुपया असली नेपाली नोट भी बरामद हुआ हैं। परसा जिला के एसपी कोमल शाह ने बताया कि दोनो भारत की ओर से आ रहे थे,जिन्हे गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।ये नेपाली...
रक्सौल पंटोका में एसएसबी हेडक्वार्टर के समीप मिला बम,खेलते वक्त हुए विस्फोट में एक बालक जख्मी

रक्सौल पंटोका में एसएसबी हेडक्वार्टर के समीप मिला बम,खेलते वक्त हुए विस्फोट में एक बालक जख्मी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल के पनटोका पंचायत के परतिया टोला के पास शनिवार की दोपहर बम मिलने की सूचना से सनसनी और दहशत फैल गई। इसी बीच एक बम विस्फोट हो गया, जिसमे एक स्थानीय बालक जख्मी हो गया।बताया गया है कि वह खेल रहा था,इसी बीच पान का डिब्बा बिखरा पाया ,जिसे उसने खोलने का प्रयास किया,इसी में बम विस्फोट हुआ,जिसमे वह हल्का सा झुलस गया। बच्‍चा शरीफ मियां का बेटा बताया गया है।बताया गया है कि बच्‍चे का नेपाल में इलाज हो रहा है।हालाकि,इस बारे में कोई खुल कर बोलने को तैयार नहीं है। *पुलिस और एसएसबी पहुंची,बरामद हुआ बम बॉर्डर पि‍लर संख्या 393 के समीप स्थित एसएसबी 47वीं बटालियन मुख्यालय पंटोका के समीप परतिया टोला में पारस प्रसाद के खेत में बने गड्ढे में कुछ बच्चे मछली मार रहे थे।इसी बीच पान मसाला के सात डिब्बे प्लास्टिक टेप में लपेटे हुए मिले। बच्चे पान म...
वीरगंज में धूम धाम से मनाई गई तथागत बुद्ध की 2567वीं जयंती,बुद्ध विचारो को फैलाने को निकली रैली

वीरगंज में धूम धाम से मनाई गई तथागत बुद्ध की 2567वीं जयंती,बुद्ध विचारो को फैलाने को निकली रैली

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।तथागत बुद्ध की जन्म भूमि नेपाल में धूम धाम से कार्यक्रमों के बीच बुद्ध जयंती मनाई गई।इसी क्रम में वीरगंज बौद्ध समिति द्वारा नेपाल के वीरगंज में 2567वा बुद्ध जयंती स्मारोहपूर्व आयोजित हुई। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जो माई स्थान से शुरू हो कर भिश्वा पहुंची।इसमें भगवान बुद्ध के विचारो और बताए मार्ग के अनुसरण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वीरगंज स्थित भिश्वा चैत्य, स्तूप  स्थित तांसी संघ थर्वा लिंग बौद्ध गुम्बा समिति के  अध्यक्ष राम बहादुर लामा के देख रेख में धर्म गुरु नेमा लामा के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयाई शामिल हुए। शाम में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी हुआ।इस मौके पर वीरगंज बौद्ध समिति के महा सचिव सुंदर श्रेष्ठ के नेतृत्व में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित ह...
एसएसबी के डीआईजी एस. के. ध्यानी पहुंचे भेलाही,जनप्रतिनिधियों  के साथ की बैठक

एसएसबी के डीआईजी एस. के. ध्यानी पहुंचे भेलाही,जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती क्षेत्र में कच्छा बनियान गिरोह द्वारा भीषण डकैती के बाद एसएसबी भी एलर्ट मोड में दिख रही है।सीमा सुरक्षा को ले कर अधिकारियों की गंभीरता भी दिखने लगी है। इसी बीच,गुरुवार को एसएसबी के डीआईजी एसके ध्यानी और रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार भेलाही पहुंचे। जहां सुरक्षा रणनीति को ले कर उनकी खास बैठक हुई और कई निर्णय लिए गए। वहीं,बीओपी पहुंचे डीआईजी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और आवश्यक जानकारी लेने के साथ उनकी परेशानियों और शिकायतो को सुना।बैठक में शामिल मुखिया सुमन पटेल ने कहा की सीमा पर इतनी भारी मात्रा में एसएसबी के जवान रहते हुए 40 से 50 के संख्या में अपराधी आते और भीषण डकैती कर फिर नेपाल की दिशा में भाग जाते है,जो काफी चिंतनीय और सीमा सुरक्षा को ले कर गंभीर सवाल है। उन्होंने कहा की घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है ।सुरक्षा गारंटी मि...
डकैती कांड के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी, एसटीएफ का चीता और अश्वरोही बल तैनात

डकैती कांड के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी, एसटीएफ का चीता और अश्वरोही बल तैनात

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
भारत नेपाल सीमा पर एसटीएफ का चीता व अश्वरोही बल की हुई तैनाती रक्सौल।(vor desk)।इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस की चौकसी बढा दी गई है। बिहार स्टेट पुलिस मुख्यालय के आदेश पर विशेष सुरक्षा बलों की कम्पनी को सीमाई क्षेत्रो में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमे विशेष बल के साथ अश्वरोही बल व एसटीएफ सहित चीता बल की भी तैनात रहेगे।उल्लेखनीय है,कि हाल के दिनों में नेपाल के सीमाई भारतीय इलाको में नेपाली मूल के अपराधियो द्वारा लगातार आपराधिक घटनाएं की जा रही है।जिसको लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने डीजीपी सहित मुख्य सचिव को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा बल की मांग की थी। इन विशेष सुरक्षा बलों को सीमाई क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने व संदिग्धों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ...
नेपाल के वीरगंज में प्रतिबंधित भारतीय रुपया के साथ दो हिरासत में

नेपाल के वीरगंज में प्रतिबंधित भारतीय रुपया के साथ दो हिरासत में

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज।(नेपाल)।(vor desk)।नेपाल में भारतीय करेंसी यानी सौ रुपया से ऊपर के भारतीय रुपया रखना कानूनी अपराध है ।सही तरह से इस नियम का प्रचार प्रसार नही होने से आए दिन भारतीय नागरिक नेपाली पुलिस प्रशासन के शिकार बन रहे है और उन्हें जेल भी जाना पड़ रहा है। रक्सौल बॉर्डर पर इसकी कोई सूचना नही लगाई गई है,ताकि,भारतीय नागरिक सतर्क हो सकें। इस बीच,ताजा मामला बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बीरगंज सड़क खंड का है। जहां मंगलवार को बीरगंज महा नगरपालिका के वार्ड 16स्थित रजत जयंती चौक के पास दैनिक नेपाली पुलिस जांच में यूपी के गोरखपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति दो लाख रुपया, तो ,बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी रघुनाथ पुर निवासी अमित कुमार सिंह को तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया भारतीय रुपया के साथ हिरासत में लिए गया है।परसा जिला के डीएसपी सह मीडिया प्रवक्ता निर्मल बुढाथोकी ने इसकी पु...
पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल बने लोकसभा की प्राक्कलन समिति का सभापति ,क्षेत्र में हर्ष!

पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल बने लोकसभा की प्राक्कलन समिति का सभापति ,क्षेत्र में हर्ष!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।vor desk।पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को लोकसभा की प्राक्कलन समिति ( Estimate committee) का सभापति नियुक्त किया गया है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस कमेटी के सदस्यों समेत सभापति का मनोयन किया है।जो 1मई 2023 से 30अप्रैल 2024तक के लिए यानी एक वर्ष के लिए है। सभापति नियुक्त किए जाने पर सांसद डॉक्टर जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मालोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्हें जो दायित्व मिला है,उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। इधर,उन्हे प्राकल्लन समिति का सभापति नियुक्त किए जाने से क्षेत्र में हर्ष है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। ...
सीमा क्षेत्र में लगातार डकैती की घटना बिहार सरकार की विफलता,गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन: एमपी डॉ0, संजय जायसवाल

सीमा क्षेत्र में लगातार डकैती की घटना बिहार सरकार की विफलता,गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन: एमपी डॉ0, संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
भेलाही में सांसद से लोगों ने की एसएसबी की शिकायत,बटालियन बदलने की उठी मांग * रक्सौल के भेलाही और महदेवा में डकैती कांड के पीड़ित व्यवसायी से मिले सांसद व विधायक रक्सौल(vor desk)। पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने भेलाही और महदेवा में पिछले दिनों भीषण डकैती की घटना के शिकार पीड़ितों से मिले और सांत्वना दी। इस दौरान सांसद संजय जायसवाल ने सीमा क्षेत्र में लगातार डकैती की घटना को बिहार सरकार और बिहार पुलिस प्रशासन की विफलता बताते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी सहित बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । कहा कि नीतीश सरकार ने आनंद मोहन की आड़ में 26 राजिस्टर्ड अपराधियो को छोड़ा है।जिससे सीमा क्षेत्र में ऐसी स्थिति पैदा हुई है।भाजपा द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में विगत 15दिन में मोतिहारी में चार डकैती पर सांसद ने कहा की तेजस्वी ने दस लाख रोजगार ...
आजादी का अमृत महोत्सव: नेपाल के भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भारतीय नागरिकों की समस्या समाधान कार्यक्रम आयोजित

आजादी का अमृत महोत्सव: नेपाल के भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भारतीय नागरिकों की समस्या समाधान कार्यक्रम आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) । आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नेपाल के बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा दूतावास परिसर में  भारतीय नागरिकों के शिकायत और समस्या के निदान हेतु ओपन हाउस फॉर कांसुलर ग्रीवांसेज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेपाल में बसने वाले पीड़ित भारतीय नागरिकों की समस्या सुन कर समाधान किया गया। जिसमें खालिद कंप्यूटर ट्रेडर्स, ज्योतिलिंग गोल्ड सिल्वर एंड रिफाइंड सेंटर, यूनिक फार्म, राधिका ट्रेडर्स, वीणा सती पेपर्स एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट्स, इरशाद श्रमिक सेवा प्रा. लि., जोन डिरे, विवेक ऑटोमोबाइल प्रा. लि. सहित बारा जिला में रहने वाले नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास रजिस्ट्रेसन एवं रजिस्ट्रेशन नवीकरण संबंधी संबोधन किया गया। वही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी संपर्क करने की बात कही गई।बताया गया कि अगला ओपन हाऊस  अंतिम शनिवार 27मई 2023 को आयोजित होगा।इस मौके पर वा...
डकैती निरोधक दल लगातार कर रही छापेमारी,नेपाल के पर्सा जिला के इटियाही से बरामद हुई लूटी हुई सामग्री का अंश !

डकैती निरोधक दल लगातार कर रही छापेमारी,नेपाल के पर्सा जिला के इटियाही से बरामद हुई लूटी हुई सामग्री का अंश !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)। बिहार नेपाल सीमा के भेलाही,महदेवा और घोड़ासहन में भीषण डकैती की घटना के बाद बिहार सीएम हाउस गंभीर है। चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी इसकी मॉनिटरिंग में हैं।जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।डकैती निरोधक दल सक्रिय हो गई है।बेतिया रेंज के डीआईजी जयकांत प्रसाद खुद मामले को देख रहे हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के देख रेख में छापेमारी जारी है।पुलिस महकमा नेपाल पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और ज्वाइंट ऑपरेशन की योजना है।वहीं,इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी मुख्यालय से भी संपर्क साधा गया है और बॉर्डर की सुरक्षा को दुरुस्त एवं चौकस बनाने पर बल है।इधर भेलाही ओपी समेत अन्य सीमावर्ती पुलिस थाना , ओपी को अत्याधुनिक आर्म्स और सुविधा से लैस बनाने पर काम शुरू हो गया है।इसी कड़ी में भेलाही ओपी को इंसास रायफल उपलब्ध कराया गया है। भेलाही में डकै...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!