Friday, September 27

आदिवासी लोहार संघ का बैठक आयोजित,प्रतिनिधियों ने कहा -‘संवैधानिक अधिकारों की बहाली नही हुई तो आंदोलन तय ‘

रक्सौल।(vor desk)। शहर के ब्लॉक रोड स्थित राजाराम साह विवाह भवन के प्रांगण में आदिवासी लोहार संघ के कार्यकर्ताओं का अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता अखिलेश शर्मा ने किया। उक्त बैठक में लोहार जाति की समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के रवैया के प्रति लोगों ने आक्रोश प्रकट किया वक्ताओं ने कहा कि सरकार अभी तक लोहार जाति के श्रेणी में पांच बार परिवर्तन कर चुकी है, कभी पिछड़ा, कभी अति पिछड़ा तो कभी अनुसूचित जनजाति को लेकर लोहार जाति के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में होने के कारण वे काफी आहत है। वे कभी भी आत्महत्या का शिकार हो सकते हैं, इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के संघीय संयोजक अमीरी लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषी बिहार राज्य में हम मूल रूप से लोहार जाति के हैं, जो भारत सरकार के बजट वर्ष 1950, 1956 एवं 1976 में अंग्रेजी लिपि में लोहरा एवं देवनागरी लिपि में लोहार अंकित है, जो केंद्रीय एस. टी सूची के क्रमांक-,22 पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अधिसूचित है. इसके संबंध में भिन्न प्राधिकार एवं आयोग के द्वारा निर्गत अधिसूचना एवं परिपत्रों से भी सफलता प्राप्त होती है, जिसको एक साजिश के तहत भारत सरकार ने अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम 48/2006 के द्वारा हिंदी के लोहार को हिंदी में लोहरा कर दिया गया है, जो एक निरर्थक एवं काल्पनिक शब्द है। उन्होंने यह भी कहा कि इधर राज्य सरकार भी जाति आधारित गणना में मूल लोहार जाति को कमर जाति की उपजाति बतलाकर लोहार जाति के अस्तित्व एवं अस्मिता दोनों को खतरे में डाल दिया है, ऐसा करके सरकार हमारे संवैधानिक अधिकारों से हम लोगों को वंचित करना चाहती है।

उक्त बाबत संघ ने राज्य एवं केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ आंदोलन करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले अगर उनका संवैधानिक अधिकार वापस नहीं होता है तो लोकसभा में एवं विधानसभा के चुनाव में सरकार को अपने एक-एक वोट से मुंह तोड़ जवाब देंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि शिव शंकर ठाकुर, अधिवक्ता, संघीय जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संगठन के मजबूती पर विचार कर व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोहार समाज पंचायत के वार्ड स्तर तक जागृत होकर संगठित होने का कार्य कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले चुनाव में सरकार को हम सबक सिखाने का काम करेंगे। बैठक को संबोधित करने वालों में चितरंजन शर्मा जितेंद्र शर्मा शामिल थे। मौके पर मिरीलाल ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, पारस ठाकुर, राम शर्मा, अखिलेश शर्मा, कमलेश शर्मा, मुन्ना ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, अशर्फी ठाकुर एवं कौशल ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!