Friday, September 27

रक्सौल में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम की धूम: भारती पब्लिक स्कूल राधा कृष्ण नृत्य ने मन मोहा!

कार्यक्रम के बीच भारती पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

रक्सौल।(vor desk) ।बुधवार को भारती पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जनमाष्टमी के शुभ अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियो ने अपना कला यथा गीत, नाटक और नृत्य का प्रदर्शन किया। इस शुभ अवसर पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अजय मस्करा रजनीश प्रियदर्शी सुरेश कुमार, अवधेश कुमार दुबे, अरुण बाजपेई एवं विद्यालय के निदेशक प्रो. मनीष कुमार दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में सभी ने कृष्ण जन्माष्ट‌मी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बोला कि कृष्ण हमारे आदर्श हैं। वे कंश जैसे दुरात्मा के अन्त करने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे। आगे उन्होने कहा कि श्रीमद भागवत गीता में भी श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है कि इस धरती पर जब-जब पाप और अत्याचार बढ़ेंगे, तब मैं उसका अन्त: करने के लिए, मैं स्वयं अवतार लेता रहूंगा।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने अपने-अपने कला को भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक शुभाशीश गीत विजय लक्ष्मी एवं निशी के द्वारा गा कर किया गया, उसके बाद स्वागत गान गाया गया। राधे राधे, ओ कृष्णा है, राधे तेरी चुनरी, मैया यशोदा मैया, नटखट कहाँ छुपा है तथा सावरियाँ एवं आरंभ है प्रचंड जैसे गीतों पर विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियाँ जैसे विजय लक्ष्मी, निशी यादव, यश मिश्रा, शाहील झा, शिवाय, अर्थव, राधिमा, रोहित, सोनाक्षी, दुर्गा, आकांक्षा, शोनल, पीहू, आराध्या और आयशा ने शानदार प्रदर्शन किया। मंच का संचालन विद्यालय के चार बच्चियो यथा विजय लक्ष्मी, निशि यादव, आराध्या और आरुषि ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आमोद कुमार के द्वारा धन्यावद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम को सफल करने में विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, सुब्रत कुमार, पवन कुमार, प्रकाश गुप्ता, इरफान आलम, मिश्रा सर, राकेश वर्मा, विजय कुशवाहा, मधुरेंद्र कुमार सिंह, आरती ठाकुर, अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना सिंह, नीतू पटेल, पूजा कुमारी, सलमा खातून खुशबू कुमारी, शाहिदा खातून, आयुष कुमार एवं राहुल कुमार आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!