Saturday, April 20

महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें :एसडीओ आरती



रक्सौल ( vor desk)। इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मी के रूप में आपकी भूमिका अहम है।कोरोना महामारी की वजह से बूथों की संख्या बढ़ी है।इसलिए बूथों पर महिला मतदानकर्मी को तैनात किया जाएगा।बूथ पर कोरोना गाइड लाइन का खुद भी पालन करना है और मतदाता ओं से भी अनुपालन कराना है।
यह बातें आर ओ सह एस डी ओ आरती ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आयोजित प्रखंड के महिला मतदानकर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में कहीं।

उन्होंने कहा कि आप सब अपने दायित्वों का निर्वहन करने में अभी से जुट जाएं। अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं को चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। ताकि महिला मतदाताओं का औसत बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्रों पर करीब 700 मतदाता मतदान करेंगे।जबकि, पहले यह संख्या 1400 के आस पास रहती थी।कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह नीति अपनाई गई है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में ईवीएम एवं वीवी पैट की भी जानकारी दी गयी।
साथ ही मतदान के दिन उनके दायित्व व कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ संदीप सौरभ सहित सैकड़ों महिला मतदानकर्मी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!