Friday, April 19

सीएम नीतीश के निश्चय संवाद से रक्सौल में उत्साह, बोले जद यू नेता-बिहार में केवल नीतीशे कुमार!

रक्सौल।( vor desk )। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय सम्बाद को ले कर रक्सौल में उत्साह देखा गया।जनता दल यू के नेता कार्यकर्ता शहर से ले कर गावँ तक एलईडी टीवी,लैपटॉप,मोबाइल पर जमे दिखे।
वर्चुअल रैली के माध्यम से सीएम ने बिहार की जनता को अपने पन्द्रह वर्षों की उपलब्धियों जैसे कानून ब्यवस्था, सड़क ,बिजली, पानी शिक्षा , छात्रों, तथा कोरोना काल में कामगारों की मदद , राशन कार्ड इत्यादि पर प्रकाश डाला।

रक्सौल के भेलाही स्थित एमजीएम स्कूल में जद यू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल के नेतृत्व में हजारों लोगों ने सीएम के सम्बाद को सुना। इसी क्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सौरभ राव के आवास पर भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निश्चय सम्बाद को सुना , साथ ही रक्सौल नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार के आवास पर भी कार्यकर्ता सम्वाद सुनने उपस्थित दिखे।

सम्वाद के बाद जनता दल(यू०) के जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कहा कि बिहार के मुखिया की छवि विकास पुरुष की है।उनकी लोकप्रियता आज सर चढ़ कर बोली।वर्चुअल रैली सफल रहा।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के पूरे बिहार में ” निश्चय संवाद” कार्यक्रम के तहत “हुई वर्चुअल रैली” में 10 लाख से अधिक के संख्या में जनता सीधे जुड़ी। और उनकी बात को सुना।उन्होंने इस वर्चुअल रैली के माध्यम से 2005 से 2020 तक के लिए गए कार्यों को बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने एक नारा दिया था “न्याय के साथ विकास”और उसे बिहार में स्थापित किया।उन्होंने कहा हम लोग जो भी घोषणा करते है। उसे पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करते है। “न्याय के साथ विकास” करते हुए हर इलाके का विकास एवं हर तबके का उत्थान कर रहे है ।पहले बिहार में लोग लालटेन और ढिबरी से काम चलाते थे। अब बिजली का नीबार्ध उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि इस करोना काल में 23 लाख 38 हजार नए राशन कार्ड बनाया गया और उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।बिहार के 1 लाख 14 हजार 621 वर्गो में से 1 लाख 13 हजार 209 वर्गो में हर गहर तक पक्की गली और नाली बन गई है।
प्रदेश से नियुक्त रक्सौल विधान सभा प्रभारी असलम खा हक्की ने कहा कि घर का सम्मान योजना के अन्तर्गत बिहार के घर घर में शौचालय का निर्माण हुआ।


जिला से नियुक्त रक्सौल विधान सभा प्रभारी प्रमोद पासवान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने दलित उत्थान हेतु ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश में एससी – एएस टी परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या होने पर एक सदस्य को मिलेगी नौकरी।बिहार सरकार समाज के हर वर्ग की सुरक्षा,समृद्धि और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम ने कहा कि आज बिहार में ” विकास की बयार” है क्योंकि यहां नीतीश कुमार है।
जिला सचिव सह रक्सौल विधान सभा प्रभारी मीडिया सेल के मुकेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है।
रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव राव ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) की लंबाई में 73.71 वृद्धि,राज्य उच्च पथ (SH) की लंबाई में 166.60% वृद्धि, वृहद जिला(MDR) की लंबाई में 91.39% वृद्धि हुई है ।
रक्सौल नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि अभी तक 13,22,691 बाढ़ प्रभावित परिवार के खाते में 6-6 हजार रूपए भेजे जा चुके है। 2005 के पहले बिहार में केवल 13 पॉलिटेक्निक संस्थान थे,2019 में पॉलिटेक्निक संस्थान की संख्या 44 हो गई है। 2005 के पहले राज्य के केवल 29 ITI कॉलेज थे जो वर्तमान में 149 सरकारी ITI कॉलेज संचालित है।319 शैक्षिक संस्थाओं में स्टूडेंट को मुफ्त में वाईफाई की सुविधा मिल रही है।


इस दौरान जिला कार्यकरणी सदस्य सीता पाण्डे, भोला पाण्डे, दुर्गेश कुमार, सूरज कुमार , अंकीत कुमार,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष अजय गुप्ता, महिला प्रखण्ड अध्यक्ष पूनम देबी, रामबन्धु राम, प्रखण्ड प्रवक्ता इन्द्रजीत पटेल ,प्रखण्ड महासचिव पवन कुमार मिश्रा, चंचल यादव , यमुना पटेल, नंदकिशोर पाठक,किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष रामानन्द पटेल, प्रखण्ड महासचिव साजीद अंसारी, प्रखण्ड महासचिव सुरेश पटेल, प्रखण्ड सचिव संजय दास, प्रखण्ड सचिव शैलेश ओझा, प्रखण्ड सचिव अक्षय प्रकाश कुमार,प्रखण्ड सचिव म० खालिद अंसारी, प्रखण्ड सचिव रामेश्वर प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, शैलेश कुमार ,आनन्द कुशवाहा,
नोनेयाडिह पंचायत अध्यक्ष अमरदेव प्रसाद , हरदिया पंचायत अध्यक्ष ऐनुल अंसारी ,हरनाही पंचायत अध्यक्ष ध्रुव बैठा, जोकीयारी पंचायत अध्यक्ष सुनिल कुमार पटेल ,पनटोका पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ दास, सीसवा पंचायत अध्यक्ष राहुल कुमार, लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा पंचायत अध्यक्ष सुनिल कुमार, पलनवा जगधर पंचायत अध्यक्ष दारा पटेल , लौकरीया पंचायत अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रसाद, पुरेन्द्रा पंचायत अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, परसौना तपसी पंचायत अध्यक्ष कमरुल हसन, भेलाही पंचायत अध्यक्ष विर कुमार चौबे, अरबिंद कुमार ,अमीत कुमार, अनिल पटेल, कन्हैया शर्मा, छोटेलाल दास ,सतन दास, मदन साह, चेंगन सिंह, बृजकिशोर चौधरी, म० कुरैश कुरैशी ,दीपक बैठा ,नागेन्द्र साह, भरत कुमार चौरसीया, जयमंगल पटेल, भिखारी दास, मुकुन्दी पटेल, सुरज कुमार श्रीवास्तव ,मदन साह, बिल्टु दास ,बिकास पटेल, सतन संवरीया, गौरीशंकर कुमार, मुकेश दास,आदि सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!